बिहार

bihar

ETV Bharat / state

जहानाबाद सदर अस्पतालः दिन भर कतार में इंतजार करने बाद भी नहीं हो पाता है अल्ट्रासाउंड

सदर अस्पताल में मरीजों को अल्ट्रासाउंड कराने में काफी परेशानी हो रही है. दिन भर इंतजार करने के बाद भी जांच हो जाएगी इसकी गारंटी नहीं रहती है.

jehanabad
jehanabad

By

Published : Mar 15, 2020, 12:23 PM IST

जहानाबादःसदर अस्पताल आए दिन अपनी लापरवाही और अनियमितता की वजह से सुर्खियों में बना रहता है. ताजा मामला अस्पताल के अल्ट्रासाउंड विभाग की कमियों का है. यहां दिन भर कतार में रहने के बाद भी मरीजों की बारी नहीं आती और अंत में उन्हें निजी क्लिनिक में जाकर जांच करवाना पड़ता है.

अस्पताल में दलाल है सक्रिय
जिले के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल में अल्ट्रासाउंड के लिए दिनभर इंतजार करने के बाद जांच हो जाएगी, इसकी कोई गारंटी नहीं है. लोगों ने बताया कि जिसकी पैरवी है, उसी मरीज का यहां इलाज होता है. उन्होंने कहा अस्पताल में दलाल सक्रिय हैं. जो मरीजों से अल्ट्रासाउंड कराने के एवज में 200 रुपये की मांग करते हैं. अस्पताल के रवैये से तंग आकर मरीज निजी क्लिनिकों में जाकर जांच करवा रहे है.

पेश है रिपोर्ट

चिकित्सा पदाधिकारी ने दिया आश्वासन
वहीं, इस संबंध में चिकित्सा पदाधिकारी विजय कुमार सिन्हा ने बताया कि अस्पताल में सक्रिय दलालों को चिंहित कर उसपर कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने कहा कि व्यवस्था दुरुस्त करने की दिशा में सार्थक कदम बढ़ाए जाएंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details