जहानाबाद:बिहार के जहानाबाद जिले में तेज रफ्तार का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. आए दिन सड़क दुर्घटना (Road Accident) में लोगों की जानें जा रही हैं. ताजा मामला जिले के गया-पटना बाईपास के समीप का है. यहां एक बाइक और बस की भीषण टक्कर हो गई. जिसमें एक शिक्षक मौत हो गई. मृतक शिक्षक की पहचान वैशाली जिले के रहने वाले मणि भूषण कुमार के रूप में हुई है.
यह भी पढ़ें -अनियंत्रित डंपर ने ट्रैक्टर और पुलिस को रौंदा, 2 की मौत, 5 घायल
शिक्षक मखदुमपुर प्रखंड के ककड़ियां मध्य विद्यालय में पदस्थापित थे. बताया जा रहा है कि विद्यालय से दो व्यक्ति मोटरसाइकिल से सवार होकर टेहटाआ रहे थे. जहां तेज रफ्तार से आ रही एक बस ने टक्कर मार दिया. जिसमें शिक्षक गंभीर रूप से घायल हो गये. इस घटना के बाद स्थानीय लोगों की मदद से इलाज के लिए मखदुमपुर के सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया.
शिक्षक मणि भूषण कुमार की हालत चिंताजनक देखकर डॉक्टर ने जहानाबाद सदर अस्पताल में रेफर कर दिया. जहां शिक्षक की इलाज के दौरान मौत हो गई. शिक्षक के साथी कृष्ण कुमार ने बताया कि बस चालक की लापरवाही के कारण यह घटना घटी है. बस चालक द्वारा तेज रफ्तार से बस चला रहा था. जिसके कारण चालक ने संतुलन खो दिया और मोटरसाइकिल में टक्कर मार दिया. इस घटना के बाद शिक्षकों में शोक की लहर है. प्रखंड शिक्षा अधिकारी नरेंद्र कुमार ने शिक्षक के निधन पर दुख जताया है.
यह भी पढ़ें -ITI की परीक्षा देने जा रहे दो बाइक सवारों को हाईवा ने रौंदा, एक की मौत दूसरा घायल