जहानाबाद:भाजपा की वरिष्ठ नेता सह राज्यसभा सांसद सुशील कुमार मोदी ने शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक को लेकर बड़ा बयान दिया है. स्कूलों में हिंदू त्योहारों में कटौती को लेकर उन्होंने केके पाठक पर जमकर हमला बोला और कहा कि केके पाठक किसी भी विभाग में 8 महीने से ज्यादा नहीं टिक पाए हैं. इसलिए ज्यादा दिन तक शिक्षा विभाग के सचिव पद पर केके पाठक नहीं रहेंगे.
नीतीश कुमार पर सुशील मोदी का हमला:सुशील मोदी ने कहा कि वामपंथी दलों के लोग चेहरा चमकाने के लिए केके पाठक की नीति का विरोध कर रहे हैं. जब कई विधायकों ने केके पाठक को हटाने की मांग की है तो नीतीश कुमार ने आज तक उनको पद से क्यों नहीं हटाया? अगर हिम्मत है तो मामले के लोग बंदर घुड़की ना दें और केके पाठक के खिलाफ ना होने पर सरकार से समर्थन वापस लेने की घोषणा करें.
"वामपंथी दल सिर्फ चेहरा चमकाने के लिए बयान देते हैं. उनमें इतनी भी हिम्मत नहीं है कि नीतीश कुमार से मुलाकात करें. केके पाठक का एक भी आदेश कोर्ट में टिक नहीं पाया है. उनको अनेक मामलों में कोर्ट ने अर्थदंड लगाया है."- सुशील मोदी, राज्यसभा सांसद
केके पाठक को हटाने की मांग: सुशील मोदी ने आगे कहा कि जो शिक्षक गांधी मैदान में पाठक के नाम पर ताली बजा रहे थे अब वही लोग बाप-बाप कर रहे हैं, परेशान हैं. नीतीश कुमार को ऐसे अधिकारी को शिक्षा विभाग से हटा देना चाहिए. गाली गलौज करना, दंडित करना और मनमाना आदेश निकालना यही उनका स्वभाव है.