बिहार

bihar

ETV Bharat / state

शरजील की मां ने कहा- मेरा बेटा निर्दोष, कोर्ट और संविधान पर यकीन

शरजील की मां अफशां परवीन अपने पैतृक गांव काको पहुंची. उन्होंने अपने बेटे का बचाव करते हुए कहा कि मेरा बेटे ने कुछ गलत काम नहीं किया है. उसे फंसाया जा रहा है. उन्होंने आरोप लगाया है कि उसके बेटे के बयान को तोड़मरोड़ कर पेश किया गया है.

जहानाबाद
जहानाबाद

By

Published : Jan 27, 2020, 3:27 PM IST

Updated : Jan 27, 2020, 5:59 PM IST

जहानाबाद: भड़काऊ भाषण देने के मामले में जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) के छात्र नेता शरजील इमाम की गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने जहां बिहार के जहानाबाद जिला स्थित उसके पैतृक आवास पर छापेमारी की है, वहीं उसकी मां का आरोप है कि उसके बेटे के बयान को तोड़मरोड़ कर पेश किया गया है और उसके परिवार को परेशान किया जा रहा. उन्होंने दावा किया कि वह चोर, उचक्का नहीं है, जो फरार रहे, वह जल्द ही सामने आएगा.

इस बीच शरजील की मां अफशां परवीन अपने पैतृक गांव काको पहुंची. उन्होंने अपने बेटे का बचाव करते हुए कहा कि मेरा बेटे ने कुछ गलत काम नहीं किया है. उसे फंसाया जा रहा है. उन्होंने आरोप लगाया है कि उसके बेटे के बयान को तोड़मरोड़ कर पेश किया गया है. उन्होंने दावा किया कि उनका बेटा जैसा दिखाया जा रहा है वैसा नहीं है. उन्होंने कहा वह की केवल एनआरसी का विरोध जता रहा था.

'जल्द सामने आएगा शरजील, वह फरार नहीं है'
परवीन ने कहा कि कई दिनों से उनकी अपने बेटे से बातचीत नहीं हो रही है, परंतु वह कोई चोर, उचक्का नहीं है. उन्होंने कहा कि वह कहा है इसका कोइ पता नहीं है ना ही उससे कोई बात हो पाई है. वह जब आएगा वह न्यायालय में हाजिर हो जाएगा. उन्होंने कहा कि हम सभी को न्यायालय पर भरोसा है और उसे न्याय मिलेगा. बता दें कि शरजील इमाम को शाहीन बाग में भड़काऊ भाषण देने का आरोप है. पुलिस उसकी गिरफ्तारी के लिए खोजबीन कर रही है.

देखें पूरी रिपोर्ट

कोई भड़काऊ भाषण नहीं दिया: शरजील के चाचा
वहीं, शरजील इमाम के चाचा अरसद इमाम ने कहा कि शरजील इमाम की तरफ से ऐसा कोई भड़काऊ भाषण नहीं दिया गया है. जिसकी वजह उसे गिरफ्तार करने के लिए खोजा जा रहा है. उन्होंने कहा कि हमारा हक है हिंदुस्तान में रहने का और हम हिंदुस्तानी हैं. हिंदुस्तान में ही रहेंगे और अपने हक के लिए लड़ते रहेंगे.
शरजील की गिरफ्तारी के लिए बिहार में छापेमारी
शाहीन बाग आंदोलन के कथित सूत्रधार शरजील इमाम के बिहार के जहानाबाद के काको थाना क्षेत्र स्थित घर पर देर रात पुलिस ने छापेमारी की.जहानाबाद एसपी मनीष के नेतृत्व में पुलिस बल के साथ घर पर छापेमारी के दौरान उसके चाचा से पूछताछ की गई. इस मामले में तीन लोगों को हिरासत में भी लिया गया है. हालांकि पूछताछ के बाद तीनों को छोड़ दिया गया.
क्या है मामला?
बता दें कि दिल्ली के शाहीन बाग में चल रहे विरोध-प्रदर्शन के बीच जेएनयू के छात्र शरजील इमाम पर असम पुलिस ने देशद्रोह का केस दर्ज किया है. यह मुकदमा उस वीडियो के सामने आने के बाद दर्ज किया गया है, जिसमें शरजील उत्तर-पूर्व भारत को शेष भारत से काटने की बात करता हैं. उसका यह वीडियो पिछले कुछ दिनों में तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है.

इमाम की गिरफ्तारी में जुटी अलीगढ़ पुलिस
जेएनयू के छात्र शरजील इमाम के खिलाफ अलीगढ़ में मामला दर्ज किया गया है. अलीगढ़ के एसएसपी ने बताया कि 16 जनवरी को अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी में छात्रों ने विरोध प्रदर्शन के दौरान उसने राष्ट्र विरोधी बयान दिया था. उन्होंने कहा कि उसके भाषण के आधार पर यह केस दर्ज किया गया है. साथ ही उन्होंने कहा कि उसे गिरफ्तार करने के लिए टीम को भेजा जा रहा है. बता दें कि शरजील के खिलाफ यूपी समेत 3 जगहों पर देशद्रोह का मुकदमा दर्ज किया गया है.

Last Updated : Jan 27, 2020, 5:59 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details