जहानाबादःबिहार के जहानाबाद में कैदी की मौत (Prisoner died in Jehanabad) हो गई. बताया जाता है कि न्यायिक हिरासत में कैदी की मौत हुई है. ये खबर मिलने के बाद परिजनों ने हंगामा शुरू किया. आक्रोशित परिजनों ने एनएच-83 को जाम कर दिया और प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की.
इसे भी पढ़ें- बिहार में दारोगा बहाली पर रोक पर अभ्यर्थियों का हंगामा, छात्रों ने पुलिस मुख्यालय घेरा
दरअसल, टेहटा ओपी क्षेत्र के कोहरा गांव निवासी 50 वर्षीय कौलेश चौधरी को मारपीट और जान लेने की कोशिश के एक मामले में लगभग एक महीने पहले पुलिस ने गिरफ्तार किया था. काको के मंडल कारा में कैदी की मौत हुई है. जिले के एसडीपीओ अशोक पांडे ने बताया कि उन्हें जानकारी मिली कि तबीयत खराब होने के बाद कैदी को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां शुक्रवार की सुबह उसकी मौत हो गई.
न्यायिक हिरासत में कैदी की मौत के बाद हंगामा हालांकि, मृतक की परिजन इस बात को मानने को तैयार नहीं है. पीड़ित परिजनों का कहना है कि जेल में उनके साथ मारपीट की गई है. इसी कारण से उनकी मौत हुई है. परिजनों ने बताया कि कुछ दिन पहले ही घरवाले उनसे मिलने के लिए गए थे तब वे ठीक थे लेकिन फिर अचानक मौत की खबर मिली. परिजनों का कहना है कि अगर उनका परिजन जेल में बीमार थे तब उन्हें जानकारी क्यों नहीं दी गई. वहीं, प्रशासन पर आरोप लगाते हुए कहा कि मौत होने के बाद लाश को सदर अस्पताल लाया गया है.
इसे भी पढ़ें- जहानाबाद पुलिस ने शादी समारोह से बरामद की शराब, हिरासत में होटल मैनेजर
आक्रोशित परिजनों और ग्रामीणों ने मृतक की लाश को हाईवे पर रखकर एनएच-83 को जाम कर दिया. वे प्रशासन पर सवाल उठाते हुए मृतक के परिजनों को मुआवजा देने की मांग कर रहे थे. जाम की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस के साथ परिजनों की नोंक-झोंक भी हुई. बाद में वरीय अधिकारियों के द्वारा मामले की जांच और मुआवजे को लेकर आश्वस्त करने पर वे शांत हुए. इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. एसडीपीओ अशोक पांडे ने बताया कि कहां चूक हुई है, इसकी जांच की जा रही है.
ऐसी ही विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP