बिहार

bihar

ETV Bharat / state

जहानाबाद: LJP के सत्येंद्र सिंह ने NDA सरकार की बताई उपलब्धियां

जहानाबाद जिले में लोक जनशक्ति पार्टी ने प्रेस वार्ता का आयोजन किया. इसके अंतर्गत सरकार के नेक कार्यों से सभी को अवगत कराया गया. इसके साथ ही बताया गया कि सरकार इस कोरोना काल में गरीबों के लिए हर संभर मदद कर रही है.

ok janshakti party held press conference
प्रेस वार्ता का आयोजन

By

Published : Jul 4, 2020, 7:35 AM IST

जहानाबाद: लोक जनशक्ति पार्टी के जिला प्रभारी सत्येंद्र सिंह ने प्रेस वार्ता कर एनडीए सरकार के कार्यों के बारे में जानकारियां दी. उन्होंने कहा कि मोदी सरकार के कार्यकाल में देश के गरीबों को उनका पूरा हक दिया जा रहा है. कोरोना काल में सरकार हर एक गरीब का ध्यान रखा रही है.


80 करोड़ गरीबों को मुफ्त में राशन
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्रीय खाद्य एवं आपूर्ति मंत्री रामविलास पासवान ने देश के 80 करोड़ गरीब लोगों को नवंबर माह तक मुक्त राशन उपलब्ध कराने का निर्णय लिया है. उन्होंने बताया कि कोरोना की इस नाजुक दौर में गरीब लोगों की रोजी-रोटी छिन गई है. ऐसे में सरकार इन लोगों को भूखे नहीं मरने देगी. सभी लोगों को आगामी नवंबर माह तक 5 किलो अनाज और 1 किलो दाल मुफ्त में उपलब्ध कराया जा रहा है.


छठ पूजा तक उपलब्ध कराया जाएगा राशन
जिला अध्यक्ष हेमंत शरण ने बताया कि कोरोना काल में गरीब परिवारों के लिए सरकार हर संभव मदद कर रही है. इसके साथ ही जिन लोगों का कार्ड नहीं बना है, उनका नया कार्ड भी बनवाया जा रहा है. देश के तमाम गरीब परिवारों को छठ पूजा तक मदद की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details