जहानाबाद: जहानाबाद लोकसभा क्षेत्र के अतरी विधानसभा में पूर्व मुख्यमंत्री जीतनराम मांझी ने अपना वोट डाला. जीतनराम मांझी ने अपने गांव महकार में मतदान दिया और लोगों से भी वोट डालने की अपील की.
जीतन राम मांझी के परिवार ने किया मतदान, बेटी बोली- महागठबंधन की होगी जीत
पूर्व CM के साथ उनके पूरे परिवार ने भी वोट किया. इस दौरान जRतनराम मांझी के परिवार के लोगों ने मीडिया से बातचीत की.
वहीं पूर्व सीएम के साथ उनके पूरे परिवार ने भी वोट किया. मांझी की पत्नी शांति देवी, बेटी पुष्पा सुमन और बहू दीपा कुमारी ने महकार मध्य विद्यालय बूथ संख्या 37 पर मतदान किया. इस दौरान जीतनराम मांझी के परिवार के लोगों ने मीडिया से बातचीत की. उन्होंने कहा कि इस चुनाव में महागठबंधन ही जीतेगा.
मतदान के बाद जीतन राम मांझी ने बयान में कहा कि बिहार में 70% परिणाम महागठबंधन के पक्ष में है. बता दें कि जीतनराम मांझी पूर्व मुख्यमंत्री सह गया संसदीय क्षेत्र के हम पार्टी और महागठबंधन के उम्मीदवार हैं. वे खुद जहानाबाद संसदीय क्षेत्र के मतदाता हैं. इस कारण से शनिवार को वोट डालने के लिए महकार गांव पहुंचे थे.