बिहार

bihar

ETV Bharat / state

जहानाबाद के जेहन में कौन बनाएगा जगह? यहां दिलचस्प होगा चुनावी शह-मात का खेल!

जहानाबाद में आरजेडी जीत की हैट्रिक लगाने के इरादे से उतर रही है. वहीं, शिक्षा मंत्री कृष्ण नंदन प्रसाद वर्मा जेडीयू के उम्मीदवार हैं. देखना होगा जनता किसके सिर जीत का सेहरा बांधती है. पढ़ें पूरी खबर...

जहानाबाद
जहानाबाद

By

Published : Oct 17, 2020, 6:14 PM IST

बिहार विधानसभा चुनाव 2020 : बिहार की जहानाबाद विधानसभा सीट पर इस बार दिलचस्प मुकाबले की उम्मीद जताई जा रही है. कुछ दिनों के लिए ये सीट आरक्षित सीटों की श्रेणी में आती थी. फिलहाल, ये सामान्य सीट है. वर्तमान में इस सीट पर आरजेडी का कब्जा है.

ये सीट जहानाबाद जिले और लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत आती है. जहानाबाद सीट को यादव बहुल क्षेत्र माना जाता है. हालांकि यहां भूमिहार वोटरों का संख्याबल भी काफी है. इसी को ध्यान में रखते हुए पार्टियां अपना उम्मीदवार उतारती हैं.

  • कुल वोटर्स- 2.92 लाख
  • पुरुष वोटर्स- 1.52 लाख
  • महिला वोटर- 1.38 लाख

इस बार जहानाबाद में कुल 15 उम्मीदवारों के लिए जनता मतदान करेगी. इस सीट पर एनडीए से जेडीयू, महागठबंधन से आरजेडी तो वहीं, बीएसपी, जाप और एलजेपी उम्मीदवार हुंकार भर रहे हैं.

पार्टी उम्मीदवारों के नाम
RJD कुमार कृष्ण मोहन उर्फ सुदय यादव
JDU कृष्ण नंदन प्रसाद वर्मा
LJP इंदुदेवी कश्यप
BSP मनोज कुमार सिंह
JAP सुल्तान अहमद

ABOUT THE AUTHOR

...view details