बिहार

bihar

ETV Bharat / state

PM से बातचीत के बाद बोले मुखिया अजय यादव- लॉकडाउन को लेकर उनकी हर सलाह मानेंगे

मुखिया अजय यादव ने बताया कि पीएम ने कोरोना को लेकर पंचायतों में चल रहे कार्यों के बारे में पूछा और जरूरी दिशा निर्देश दिए.

jehanabad
jehanabad

By

Published : Apr 24, 2020, 6:46 PM IST

Updated : Apr 25, 2020, 2:18 PM IST

जहानाबादः पंचायती राज दिवस के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 6 राज्यों के मुखिया से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बात की. इसी कड़ी में जिले के धरनाई पंचायत के मुखिया अजय यादव से भी पीएम ने बात की. ईटीवी भारत से बातचीत में मुखिया अजय यादव ने बताया कि प्रधानमंत्री से बात करके उन्हें काफी खुशी हुई.

धरनाई पंचायत के मुखिया अजय यादव ने बताया कि पीएम ने उनसे लॉकडाउन के पालन, कोरोना को लेकर किए गए काम और बाहर फंसे लोगों के बारे 3-4 मिनट तक बात की. जहां पीएम ने मुखिया से इस संबंध में पंचायतों में चल रहे कार्यों के बारे में पूछा और जरूरी दिशा-निर्देश दिए. अजय यादव ने कहा कि पीएम के निर्देश का पालन किया जाएगा.

देखें रिपोर्ट

कोरोना मरीज मिलने के बाद बढ़ी जिम्मेदारी
मुखिया अजय यादव ने बताया कि पूरे पंचायत में लोगों को माइक से प्रचार प्रसार करके जागरूक किया जा रहा है. लोगों के बीच सैनिटाइजर और साबुन का भी वितरण किया जा रहा है. साथ ही 30 बेड वाला क्वारेंटाइन सेंटर बनाया गया है. उन्होंने बताया कि उनके पंचायत के गया जिला की सीमा पर कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने के बाद जिम्मेदारी और बढ़ गई है.

देखें रिपोर्ट

मुखिया अजय यादव का चुनाव
बता दें कि पूरे राज्य से मुखिया और सरपंच की लिस्ट भेजी गई थी, जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बात करने के लिए धरनाई पंचायत के मुखिया अजय यादव का चुनाव किया गया. इस पर अजय यादव ने कहा कि उनके लिए ये काफी गर्व की बात है.

Last Updated : Apr 25, 2020, 2:18 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details