बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पुलिस और पब्लिक के बीच फ्रेंडली क्रिकेट मैच का आयोजन, पब्लिक टीम ने जीता मैच

घोसी प्रखंड पदाधिकारी अनुपम कुमार ने कहा कि बिहार पुलिस की मुहिम के तहत पुलिस और आम जनता को नजदीक लाने के लिए इस तरह के खेल का आयोजन किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि लोगों की अवधारणा है कि पुलिस आम जनता का साथ नहीं देती है. इसको बदलने के लिए यह अनूठी पहल की जा रही है.

jehanabad
jehanabad

By

Published : Feb 24, 2020, 11:53 AM IST

जहानाबादःपुलिस को पब्लिक फ्रेंडली बनाने के लिए जिले में पुलिस सप्ताह का आयोजन किया जा रहा है. 'खेलो बिहार पुलिस के साथ' के तहत घोसी खेल मैदान में क्रिकेट मैच का भी आयोजन किया गया. मैच का उद्घाटन घोसी के प्रखंड पदाधिकारी अनुपम कुमार ने किया.

पब्लिक टीम ने जीता मैच
क्रिकेट मैच घोसी थाना पुलिस और आम पब्लिक के बीच खेला गया. मौके पर काफी संख्या में लोग क्रिकेट मैच का आनंद उठाने के लिए मौजूद रहे. घोसी थाना पुलिस ने 12 ओवर के इस मैच में 78 रन बनाए. इसके विरोध में पब्लिक टीम ने 6 विकेट गवांकर मैच जीत लिया.

पेश है रिपोर्ट

अवधारणा बदलने के लिए अनूठी पहल
घोसी प्रखंड पदाधिकारी अनुपम कुमार ने कहा कि बिहार पुलिस की मुहिम के तहत पुलिस और आम जनता को नजदीक लाने के लिए इस तरह के खेल का आयोजन किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि लोगों के बीच यह धारणा है कि पुलिस आम जनता का साथ नहीं देती है. इस धारणा को बदलने के लिए यह अनूठी पहल की जा रही है.

विभिन्न प्रकार के खेल का आयोजन
अनुपम कुमार ने कहा पुलिस और जनता के बीच खेल के जरिए लोगों को जागरूक किया जा रहा है कि पुलिस आपके हित में और आपके साथ खड़ी है. 23 फरवरी से 27 फरवरी तक चलने वाले पुलिस सप्ताह में कई तरह के खेल का आयोजन किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details