बिहार

bihar

ETV Bharat / state

खबर का असरः डीएम ने किया बुनकरों के गांव का दौरा, दिया हर संभव मदद का भरोसा

डीएम नवीन कुमार ने कहा कि ईटीवी भारत के जरिए ही पता चला कि लॉकडाउन की वजह से बुनकर अपने गांव लौट आए हैं और ये लोग यहीं पर अपने पुश्तैनी काम करना चाहते हैं. प्रशासन इन बुनकरों की हर संभव मदद करेगा.

गांव में डीएम
गांव में डीएम

By

Published : Jun 10, 2020, 10:37 AM IST

जहानाबादःएक बार फिर से ईटीवी भारत पर दिखाई गई खबर का असर हुआ है. ईटीवी भारत ने बुनकरों के हालात पर एक खबर दिखाई थी. जिसके बाद डीएम नवीन कुमार पूरी टीम के साथ सदर प्रखंड के मोहनपुर गांव पहुंचे और बुनकरों को हैंडलूम समेत अन्य रोजगार के अवसर प्रदान करने का आश्वासन दिया.

गांव में पहुंचा प्रशासन

दरअसल खबर देखने के बाद ही जिलाधिकारी नवीन कुमार मोहनपुर गांव के बुनकरों से मिले और उनकी समस्याओं को सुना. साथ ही डीएम ने उन्हें जल्द ही उनके पुश्तैनी पेशे को चालू कराने का भरोसा दिलाया.

बुनकरों के बनाए कपड़े को दखते डीएम

मैनचेस्टर के नाम से जाना जाता था इलाका
जिला मुख्यालय से 8 किलोमीटर दूरी पर मोहनपुर गांव काफी प्रसिद्ध था. ये मैनचेस्टर के नाम से जाना जाता था. समय के साथ-साथ सरकारी उदासीनता की वजह से गांव में सभी हैंडलूम बंद हो गए. कई बुनकर बाहर चले गए. लेकिन अब लॉकडाउन के कारण सभी बुनकर अपने गांव मोहनपुर आ गए हैं और ये लोग अब दूसरे राज्यों में नहीं जाना चाहते हैं.

गांव में पहुंचा प्रशासन

ये भी पढ़ेंःजहानाबाद: पुश्तैनी धंधे में लौटना चाहते हैं गांव लौटे बुनकर, सरकारी मदद की दरकार

डीएम के गांव पहुंचने से बुनकरों में खुशी
डीएम के आश्वासन के बाद बुनकरों और गांव के सभी लोगों के चेहरे पर खुशी की लहर दौड़ गई है. इन लोगों ने ईटीवी भारत को धन्यवाद देते हुए कहा कि हमारे हालात को आपने दिखाया, इसके बाद ही डीएम हमारी समस्या को सुनने के लिए गांव आए और हमें भरोसा दिलाया.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

डीएम ने भी की ईटीवी भारत की तारीफ
वहीं, जिलाधिकारी नवीन कुमार ने ईटीवी भारत का नाम लेते हुए कहा कि ईटीवी भारत के जरिए पता चला कि लॉकडाउन की वजह से बुनकर अपने गांव लौट आए हैं. ये लोग यहीं पर अपने पुश्तैनी काम को करना चाहते हैं. मैंने गांव का दौरा किया है और उन्हें अपने कार्यालय में सभी पेपर के साथ बुलाया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details