जहानाबादःएक बार फिर से ईटीवी भारत पर दिखाई गई खबर का असर हुआ है. ईटीवी भारत ने बुनकरों के हालात पर एक खबर दिखाई थी. जिसके बाद डीएम नवीन कुमार पूरी टीम के साथ सदर प्रखंड के मोहनपुर गांव पहुंचे और बुनकरों को हैंडलूम समेत अन्य रोजगार के अवसर प्रदान करने का आश्वासन दिया.
दरअसल खबर देखने के बाद ही जिलाधिकारी नवीन कुमार मोहनपुर गांव के बुनकरों से मिले और उनकी समस्याओं को सुना. साथ ही डीएम ने उन्हें जल्द ही उनके पुश्तैनी पेशे को चालू कराने का भरोसा दिलाया.
मैनचेस्टर के नाम से जाना जाता था इलाका
जिला मुख्यालय से 8 किलोमीटर दूरी पर मोहनपुर गांव काफी प्रसिद्ध था. ये मैनचेस्टर के नाम से जाना जाता था. समय के साथ-साथ सरकारी उदासीनता की वजह से गांव में सभी हैंडलूम बंद हो गए. कई बुनकर बाहर चले गए. लेकिन अब लॉकडाउन के कारण सभी बुनकर अपने गांव मोहनपुर आ गए हैं और ये लोग अब दूसरे राज्यों में नहीं जाना चाहते हैं.