बिहार

bihar

ETV Bharat / state

जहानाबाद: कुएं से नवविवाहिता का शव बरामद, ससुराल वालों पर हत्या का आरोप

दो दिन पूर्व मृतका की मां अपनी बेटी को विदा कराने अब्दालचक गांव गई थी. लेकिन उसके पति ने उसे जाने नहीं दिया और आरोप है कि बाद में उसकी हत्या कर कुएं में डाल दिया.

husband killed his wife
पति ने की पत्नी की हत्या

By

Published : Sep 7, 2020, 10:03 AM IST

जहानाबाद:जिले के काको थाना क्षेत्र के अब्दालचक गांव में कुएं से एक महिला का शव बरामद होने से हड़कंप मच गया. शव मिलने के बाद इलाके में सनसनी फैल गई. मृतका की पहचान उसी गांव की नवविवाहिता रंजू देवी के रूप में की गई है.

पत्नी के साथ मारपीट
इस घटना के सम्बंध में परिजनों ने बताया कि मृतका की शादी एक वर्ष पूर्व अब्दालचक गांव में रहने वाला सूरजदेव से हुई थी. शादी के बाद से ही उसका पति किसी न किसी बात को लेकर हमेशा मारपीट किया करता था. वहीं दो दिन पूर्व मृतका की मां अपनी बेटी को विदा कराने अब्दालचक गांव गई थी. लेकिन उसके पति ने उसे जाने नहीं दिया और आरोप है कि बाद में उसकी हत्या कर कुएं में डाल दिया.

ससुराल वाले फरार
इस घटना के बाद से उसके ससुराल वाले फरार हैं. वहीं लोगों ने इसकी सूचना स्थानीय थाना को दी. जहां पुलिस ने शव को कुएं से निकालकर कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details