जहानाबाद: शिक्षा विभाग की ओर से आज जिले में मानव श्रृंखला की सफलता के लिए जागरुकता रैली निकाली गई. लोगों को अगले महीने होने वाले मानव श्रृंखला को लेकर जागरूक करने के लिए यह रैली निकाली गई. इसमें साक्षरता कर्मी, शिक्षक, शिक्षा सेवक, तालिमी मरकज सहित कई लोग शामिल हुए.
रैली की शुरुआत गांधी मैदान से की गई, जो शहर होते हुए डीएम ऑफिस तक पहुंची. वहां आगामी 19 जनवरी को मानव श्रृंखला का आयोजन किया जाएगा जिसकी तैयारी अभी से चल रही है. रैली में शामिल लोग पौधारोपण करने के लिए नारे लगा रहे थे. हाथों में बैनर लेकर लोगों को नशा का सेवन न करने और बाल विवाह रोकने के लेकर जागरूक किया गया.