जहानाबाद: चुनाव को लेकर जहां एक ओर जिले में आचार संहिता लागू है. वहीं दूसरी तरफ लोगों में चैत छठ और रामनवमी का उतसाह देखने को मिल रहा है. दोनों पर्व शांति तरीके से मानाने के लिए जिला प्रशासन द्वारा जोर-शोर से तैयारी की जा रही है.
प्ररशासन ने छठ और रामनवमी पर्व को शांति ढंग से मनाने के लिए अधिकारियों और पुलिसबलों की बैठक की. इस बैठक का उद्देश्य पर्व के दौरान माहौल को शांत बनाए रखने का था.
बता दें कि जिलाधिकारी और पुलिस अधिक्षक ने शांति समिति की बैठक की. इस बैठक में पूजा समिति, राजनीतिक दल और प्रशासनिक अधिकारी शामिल हुए. इस दौरान डीएम ने अधिकारियों शांति तरीके से पर्व में मोर्चा समभालने की सलाह दी. जिसमें छठ और रामनवमी सहित कई बिन्दुओं पर बात की गई. इसमें विशेष आचार संहिता का उल्लंघन न हो उसको ध्यान में रखा गया है. आचार संहिता लागू होने के बावजूद किसी प्रकार की समस्या न आए, उसके लिए प्रशासन ने मुश्तैदी शुरू की दी है.