बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Jamui Crime: पहले 20 मिनट तक दमभर पीटा, फिर गोली मारकर की हत्या

सोमवार को जमुई (Jamui Crime News) में दिनदहाड़े एक युवक को पहले लाठी डंडों से पीट पीटकर लहूलुहान कर दिया गया फिर गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया गया. हत्या का आरोप युवक के दोस्तों पर लगा है. पढ़ें पूरी खबर..

Jamui Crime News
Jamui Crime News

By

Published : Aug 9, 2021, 5:09 PM IST

जमुई: बिहार के जमुई जिले (Jamui Crime News) में शहर के बायपास रोड स्थित पंचानंद सिंह चौक (Panchanand Singh Chowk) के समीप आपसी विवाद को लेकर दबंगों ने एक युवक को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा और फिर दिनदहाड़े गोली मारकर उसकी हत्या (Murder News) कर दी.

यह भी पढ़ें-Jamui Crime: थाने से महज चंद कदम दूर दिनदहाड़े युवक की गोली मारकर हत्या

बताया जाता है कि शहर के कल्याणपुर मोहल्ला निवासी जन वितरण प्रणाली के डीलर विनोद सिन्हा के 23 वर्षीय पुत्र सुमन कुमार उर्फ ऋतु कुमार का उसके साथी इंदपे गांव निवासी टुनटुन यादव उर्फ टाइगर के साथ किसी बात को लेकर विवाद चल रहा था. विवाद बीते 5 दिनों से चल रहा था, जिसको लेकर पहले भी दोनों के बीच झड़प हुई थी.

देखें वीडियो

सोमवार की सुबह सुमन अपने पड़ोसी छामो कुमार के साथ शहर के बाईपास रोड स्थित एलआईसी के समीप जैसे ही पहुंचा. तभी उसका सामना टुनटुन यादव उर्फ टाइगर से हुआ. जिसके बाद दबंग प्रवृत्ति के टाइगर ने अपने साथियों के साथ सुमन को पकड़ लिया और मारपीट करने लगा.

वहीं दबंगों ने उसे लाठी डंडे से मारपीट करते हुए बायपास रोड स्थित पंचानंद सिंह चौक लेकर आए. प्रमिला रेस्ट हाउस के गली के अंदर ले जाकर युवक के साथ जमकर मारपीट की गई. दिनदहाड़े उसके बाएं हाथ में गोली मार दी गई जिससे मौके पर ही सुमन कुमार की मौत हो गई.

बताया जाता है कि जब सुमन को गोली मारी जा रही थी तो उसका पड़ोसी मित्र छामो उसे बचाने पहुंचा. लेकिन उसे भी मारपीट कर घायल कर दिया गया. घटना के बाद दबंगों द्वारा हवा में दो राउंड फायरिंग भी की गई, जिससे पूरे इलाके में दहशत है.

घटना के बाद सभी आरोपी घटनास्थल से फरार हो गए. जख्मी हालत में दोनों युवकों को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया जहां चिकित्सकों ने सुमन कुमार उर्फ ऋतु को मृत घोषित कर दिया. छामो का इलाज चल रहा है. फिलहाल उसकी हालत स्थिर बनी हुई है.

आपसी विवाद को लेकर गोली मारी गई है जिसमें 4 लोगों का नाम सामने आया है जिनकी पहचान कर ली गई है. सभी आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस संभावित ठिकानों पर छापेमारी कर रही है जल्द ही सभी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.- डॉक्टर राकेश कुमार, एसडीपीओ, जमुई

स्थानीय लोगों ने बताया कि 20 मिनट तक दर्जनों युवकों द्वारा सुमन कुमार के साथ लाठी डंडे से मारपीट की गई. हालांकि इस दौरान कई लोगों ने उसे बचाने की भी कोशिश की लेकिन दबंगों ने किसी की नहीं सुनी और लगातार मारपीट करते रहे.

घटना के बाद मृतक के परिजन शव को शहर के कचहरी चौक पर रखकर 30 मिनट तक सड़क जाम कर जल्द आरोपी की गिरफ्तारी की मांग करने लगे. घटना की जानकारी सदर थानाध्यक्ष चंदन कुमार को लगी तो वह मौके पर पहुंचे और मृतक के परिजनो को समझाया. उन्होंने आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी का परिजनों को आश्वासन दिया जिसके बाद जाम हटाया गया.

हत्या की जानकारी के बाद एसडीपीओ डॉ. राकेश कुमार, सदर थानाध्यक्ष चंदन कुमार, लक्ष्मीपुर थानाध्यक्ष मृत्युंजय पंडित, खैरा थानाध्यक्ष सिद्धेश्वर पासवान सहित कई थाने के थानाध्यक्ष अपने दल बल के साथ सदर अस्पताल पहुंचे. फिलहाल पुलिस मामले की पड़ताल कर रही है और आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.

यह भी पढ़ें-...तो महिला शराब तस्कर की गिरफ्तारी ने बढ़ा दी नीतीश कुमार की पुलिस की टेंशन

यह भी पढ़ें-जमुई : घर पर सो रही बुजुर्ग महिला की कनपटी में गोली मारकर हत्या

यह भी पढ़ें-प्रेमी जोड़े को पेड़ से बांधकर पीटा... केरोसिन डालकर जलाने की थी तैयारी, तभी...

यह भी पढ़ें-Jamui News : फंदे से लटका मिला विवाहिता का शव, पुलिस जांच में जुटी

ABOUT THE AUTHOR

...view details