जमुईःजिले में रविवार को कुएं से एक महिला का शव बरामद हुआ है. घटना सोनो थाना क्षेत्र के लोहा पंचायत के भलगुहा गांव की है. परिजनों ने ससुराल वालों पर महिला की हत्या कर शव को कुएं में फेंक देने का आरोप लगाया है.
हत्या का आरोप
मृतक सुनीता देवी चंद्रमंडिह थाना क्षेत्र घुटवे पंचायत के धानवे गांव की रहने वाली थी. 2013 में उसकी शादी झाझा थाना क्षेत्र के चांय ग्राम निवासी कृष्णा दास के साथ धूमधाम से हुई थी. परिजनों का कहना है कि शादी के बाद से ही ससुराल वाले दहेज की मांग को लेकर उसे प्रताड़ित करना शुरू कर दिया. अंत में शनिवार की रात उसकी हत्या कर शव को कुएं में फेंक दिया.