बिहार

bihar

ETV Bharat / state

क्या है ये तरीका! बेहोश यात्री को चप्पल सूंघाते हैं जीआरपी थानाध्यक्ष

जीआरपी के थानाअध्यक्ष का बेहोश पड़े यात्री को चप्पल सूंघाकर होश में लाने का वीडियो इनदिनों खूब वायरल हो रहा है. इसपर प्रतिक्रिया देते हुए उन्होंने बताया कि पब्लिक के कहने पर उन्होंने यह सेवा की भावना से किया.

VIRAL VIDEO

By

Published : Nov 6, 2019, 2:26 PM IST

Updated : Nov 6, 2019, 3:29 PM IST

जमुईः यहां के रेलवे स्टेशन पर बीमार यात्रियों का अलग तरह से इलाज का तरीका सामने आया है. जमुई रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म पर जीआरपी के थानाध्यक्ष का एक वीडियो इनदिनों खूब वायरल हो रहा है. वीडियो में वह बेहोश पड़े व्यक्ति को चप्पल सूंघाकर होश में लाने की कोशिश करते दिख रहे हैं.

थानाध्यक्ष की प्रतिक्रिया
थानाध्यक्ष का नाम श्रीकांत रजक है. मामले पर प्रतिक्रिया देते हुए उन्होंने बताया कि एक महीने पहले एक यात्री को अचानक मिर्गी का दौरा पड़ गया. जहां दूसरे यात्रियों के कहने पर उन्होंने उसे चप्पल सूंघा कर होश में लाया. थानाध्यक्ष ने बताया कि यह पब्लिक के कहने पर उन्होंने सेवा की भावना से किया.

VIRAL VIDEO

जांच कर दोषी पर की जाएगी कार्रवाई
वायरल वीडियो मामले पर जमालपुर रेल एसपी आमीर जावेद ने कहा कि उन्हें इस प्रकार की घटना और वीडियो की अब तक कोई जानकारी नहीं है. रेल एसपी ने कहा कि अगर यह गलत भावना से किया गया है तो इसकी जांच कर दोषी पर कार्रवाई की जाएगी.

जीआरपी थानाअध्यक्ष श्रीकांत रजक
Last Updated : Nov 6, 2019, 3:29 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details