जमुई: जिले की लाइफ लाइन मानी जाने वाली जमुई-मुंगेर राष्ट्रीय राजमार्ग 333 कभी भी बंद हो सकता है. इस राजमार्ग के निकट स्थित ककनी नदी के ऊपर शिव दानी बाबा पुलिया पिछले कई वर्षों से क्षतिग्रस्त है. पिछले कुछ दिनों से लगातार हो रही बारिश से पुलिया की स्थिति और अधिक खतरनाक हो गयी है. एनएच प्रशासन द्वारा पुलिया निर्माण के लिए बनाया गया डायवर्सन लगातार हो रही बारिश के कारण बह गया है.
जमुई: एनएच 333 पर बंद हो सकता है वाहनों का परिचालन, बारिश से कारण डायवर्सन पुल जर्जर
जिले की शिव दानी बाबा पुलिया पिछले कई वर्षों से क्षतिग्रस्त है. वहीं पिछले कुछ दिनों से लगातार हो रही बारिश से पुलिया की स्थिति और अधिक खतरनाक हो गयी है.
उत्तर बिहार के जिलों से टूट सकता है संपर्क
स्थानीय लोगों के अनुसार अगर बारिश की स्थिति ऐसी ही रही तो पुलिया भी छतिग्रस्त हो जाएगी. ऐसे में जिले का मुंगेर-भागलपुर-बांका सहित उत्तर बिहार के जिलों से संपर्क टूट जाएगा. बता दें कि 5 साल पूर्व उक्त सड़क मार्ग को एनएच का दर्जा मिला था. इसके पूर्व व पीडब्ल्यूडी की सड़क थी. खास बात यह है कि एनएच का दर्जा मिलने से पहले पीडब्ल्यूडी द्वारा 50 करोड़ की लागत से जमुई से लक्ष्मीपुर तक 25 किलोमीटर लंबी सड़क मार्ग का मरम्मती के साथ सड़क के चौड़ीकरण का कार्य किया गया. लेकिन शिव दानी बाबा पुलिया को नहीं बनाया गया.
कभी भी टूट सकता है पुलिया
वहीं अब स्थिति यह हो गयी है की यह पुलिया कभी भी टूट सकती है. इससे कोई बड़ी घटना होने की संभावना प्रबल हो गई है. बता दें कि यह एकमात्र मुख्य मार्ग है जो जमुई से मुंगेर, बांका, भागलपुर-नवगछिया सहित अन्य जिलों को जोड़ती है. यदि यह पुलिया टूट गया तो इस मुख्य मार्ग के सफर करने वाले लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है.