जमुई: जिले में बुधवार की दोपहर आई तेज आंधी और बारिश के दौरान हुए वज्रपात से अलग-अलग क्षेत्रों में दो की मौत हो गई. चकाई प्रखंड स्थित कोठा गांव में वज्रपात होने से दो युवकों की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. वहीं, घटना में अन्य एक युवक घायल भी हो गया है.
जमुई: वज्रपात से 2 की मौत, एक घायल
वज्रपात से हुए मौत के बाद मिथिलेश और अनिल की शव को स्थानीय थाना लाया गया. जहां से आवश्यक प्रक्रिया पूरी करने के बाद शवों को पोस्टमार्टम के लिए जमुई भेज दिया गया. बताया जाता है कि मंगलवार शाम को सभी चकाई मार्केट से अपने घर पिपरा की ओर लौट रहे थे.
जिले में वज्रपात से दो की मौत
बता दें कि जिले में वज्रपात से दो लोगों की मौत और एक अन्य गंभीर रूप से जख्मी हो गया. साथ ही वज्रपात से आधा दर्जन मवेशियों के जख्मी होने की भी जानकारी मिली है. मृतक की पहचान पिपरा गांव निवासी 28 वर्षीय मिथिलेश पंडित और जबरदाहा गांव निवासी 25 वर्षीय अनिल मुर्मू के रूप में की गई है.
अचानक हुए वज्रपात की चपेट में आए युवक
वज्रपात से हुए मौत के बाद मिथिलेश और अनिल के शव को स्थानीय थाना में लाया गया. जहां से आवश्यक प्रक्रिया पूरी करने के बाद शवों को पोस्टमार्टम के लिए जमुई भेज दिया गया. बताया जाता है कि मंगलवार शाम को सभी चकाई मार्केट से अपने घर पिपरा की ओर लौट रहे थे. इसी क्रम में बारिश शुरू हो गई. साथ ही अचानक हुए वज्रपात की चपेट में सभी युवक आ गए.