जमुई:बिहार के जमुई में लाखों के गहने चोरों ने चुरा (Theft In Jamui) लिए. जिले के खैरा थाना क्षेत्र अंतर्गत खैरा बाजार और गोपालपुर बाजार में बीते रात्रि चोरों ने स्वर्ण व्यवसायी के दुकान में सोने और चांदी के आभूषण पर हाथ साफ कर लिए. जिसमें लाखों रुपए की ज्लेवरी की चोरी कर ली. मिली जानकारी के अनुसार खैरा बाजार के राधिका ज्वेलर्स एवं गोपालपुर बाजार के रागिनी ज्वेलर्स में चोरी की घटना हुई है. चोरी की घटना में चोरों ने दोनों ज्वेलर्स की दुकान से लाखों रुपए के चांदी और सोने के आभूषण की चोरी को अंजाम दिया है.
ये भी पढे़ं-जमुई : ज्वेलरी शॉप में 10 लाख से अधिक के गहने की चोरी, CCTV में कैद वारदात
जमुई में लाखों के गहने चोरों ने चुरा लिए :गोपालपुर बाजार स्थित राधिका ज्वेलर्स के प्रोपराइटर राजेंद्र वर्मा ने बताया कि लगभग 2 लाख कीमत के स्वर्ण और चांदी के आभूषण की चोरी हो गई है. वहीं, खैरा बाजार स्थित रागिनी ज्वेलर्स के प्रोपराइटर जमुई बाजार निवासी शिवनारायण कुमार ने बताया कि लगभग 4 से 5 लाख कीमत के आभूषण की चोरी दुकान से कर ली गई है. पुलिस दोनों ज्वेलरी शॉप में हुई चोरी की घटना की पुलिस छानबीन कर रही है.
दो ज्वेलरी शॉप से लाखों के गहने की चोरी :पुलिस स्वर्ण दुकानदारों द्वारा प्राप्त आवेदन के आधार पर आगे की कार्रवाई में जुट गई है. बता दें कि गोपालपुर बाजार में चोरों ने जहां राधिका ज्वेलर्स में सोने और चांदी के आभूषण पर अपना हाथ साफ किया तो वहीं, गोपालपुर बाजार में ही एक अन्य दुकान में दरवाजा तोड़कर चोरी करने का प्रयास किया. लेकिन वहां चोरों को सफलता हाथ नहीं लगी. जिससे उक्त दुकान चोरी होने से बच गया. गौरतलब है कि दो दिन पहले ही मुंगेर प्रक्षेत्र के डीआइजी संजय कुमार द्वारा सभी थानों के प्रभारियों को ठंड के मौसम में चोरों द्वारा चोरी की घटना पर नजर बनाए रखने हेतु विशेष गश्ती का आदेश दिया गया था.