बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Jamui News: आग से झुलसकर 17 वर्षीय किशोरी की मौत, गैस पाइट लीक होने से लगी आग

बिहार के जमुई में खाना बनाने के दौरान 17 वर्षीय किशोरी की आग में झुलसने से मौत हो गई. गैस सिलेंडर के लीक होने से ये घटना घटी है. आग इतनी भीषण थी की किशोरी का शरीर 90 प्रतिशत जल गया. आगे पढ़ें पूरी खबर...

जमुई में आग लगने से किशोरी की मौत
जमुई में आग लगने से किशोरी की मौत

By

Published : May 13, 2023, 2:07 PM IST

जमुई: बिहार के जमुई में आग लगने से किशोरी की मौत हो गई है. घटना जिले के चकाई थाना क्षेत्र अंतर्गत के जलखरीया गांव की है. खाना बनाने के दौरान आग से झुलसी एक 17 वर्षीय किशोरी की इलाज के क्रम में देवघर सदर अस्पताल में मौत हो गई है. मृतका का नाम नंदनी कुमारी है. आग लगने के बाद किशोरी को परिजन आनन-फानन में अस्पताल लेकर पहुंचे लेकिन ज्यादा जलने की वजह से इलाज के दौरान ही उसकी मौत हो गई.

पढ़ें-Fire In Jamui: जमुई जिले में कई स्थानों पर लगी आग, अचानक उठे आंधी तूफान और तेज हवाओं से हुआ हादसा

गैस लीक होने लगी आग: परिजनों ने बताया कि घर में गैस लीक हो रहा था और किशोरी गैस जलाकर उसपर खाना बनाने जा रही थी. जैसे ही उसने गैस जलाने के लिये माचीस जलाई उसी दौरान आग धधक उठी. आग देखते ही देखते उसके कपड़े में लग गई. काफी मशक्कत के बाद उसके शरीर में लगे आग को बुझाया गया. आग से झुलसने की वजह से उसके शरीर का लगभग 90 प्रतिशत भाग जल गया था. परिजन उसे इलाज के लिये पहले चकाई स्थित रेफरल अस्पताल ले गए जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उसे देवघर सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया.

"घर में गैस लीक हो रहा था और किशोरी गैस जलाकर उसपर खाना बनाने जा रही थी. जैसे ही उसने गैस जलाने के लिये माचीस जलाई उसी दौरान आग धधक उठी. आग देखते ही देखते उसके कपड़े में लग गई. काफी मशक्कत के बाद उसके शरीर में लगे आग को बुझाया गया."-परिजन

इलाज के दौरान किशोरी की मौत:देवघर सदर अस्पताल में कुछ देर किशोरी का इलाज चला लेकिन थोड़ी देर में ही उसने दम तोड़ दिया. इधर जानकारी मिलते ही बैद्यनाथ धाम ओपी में तैनात एएसआई राजकुमार टूडू मौके पर पहंच गए और शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया. एएसआई का कहना गै कि गैस सिलेंडर का पाइप लीक कर रहा था खाना बनाने के लिऐ चूल्हे के पास माचिस जलाते ही आग भभक उठी जिसमें किशोरी की मौत हो गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details