जमुई (झाझा): नागी डैम पर आगामी 15 जनवरी से शुरू होने वाले तीन दिवसीय राजकीय पक्षी महोत्सव कलरव में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आने वाले हैं.
राजकीय पक्षी महोत्सव की तैयारी को लेकर डीएम और एसपी ने किया निरीक्षण
नागी डैम पर आगामी 15 जनवरी से शुरू होने वाले तीन दिवसीय राजकीय पक्षी महोत्सव कलरव में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आने वाले हैं. अधिकारियों ने सीएम के आगमन की तैयारी को लेकर नागी डैम का निरीक्षण किया. इस दौरान हेलीकॉप्टर उतरने के लिए चुने गए स्थल हेलीपैड का निरीक्षण किया.
इसकी तैयारी देखने के लिए शनिवार को जमुई जिलाधिकारी अवनीश कुमार, जमुई पुलिस अधीक्षक प्रमोद कुमार मंडल, एएसपी अभियान सुधांशु कुमार, एसडीएम प्रतिभा रानी सहित कई वरीय पदाधिकारी नागी डैम पहुंचे. अधिकारियों ने सीएम के आगमन की तैयारी को लेकर नागी डैम का निरीक्षण किया. इस दौरान हेलीकॉप्टर उतरने के लिए चुने गए स्थल हेलीपैड का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान स्टेज, टेंट सीटी और स्टॉल का भी जायजा लिया गया.
एसपी ने सुरक्षा को लेकर सारी जानकारी उपस्थित एसडीपीओ सतीश चंद्र मिश्रा, एसएचओ श्रीकांत कुमार, बीडीओ दीपेश कुमार और सीओ अमित रंजन से लिया. उन्होंने कई आवश्यक निर्देश भी दिए. डीएम ने महोत्सव की तैयारी मे बचे कार्यों को जल्द से जल्द पूरा करने का निर्देश स्थानीय पदाधिकारी और वन पदाधिकारी को दिया.