जमुई:जिले केटाउन थाना क्षेत्र अंतर्गत महिसौड़ी चौक और थाना चौक के बीच आजादनगर मोहल्ले के पास एक किराना दुकानदार की गोली मारकर हत्या कर दी गई. गोलीबारी की इस घटना से इलाके में हडकंप मच गया.
सिर में मारी गोली
किराना दुकानदार बेलाल उर्फ बबलू अपनी दुकान बंद कर घर जा रहा था. तभी अपराधियों ने उसके सिर में गोली मार दी और फरार हो गए. गोली लगने से बबलू की मौके पर ही मौत हो गई. गोली की आवाज पर अगल-बगल के लोग मौके पर पहुंचे और पुलिस को इसकी सूचना दी.
किराना दुकानदार की गोली मारकर हत्या ये भी पढ़ें:CAA के खिलाफ विपक्षी दलों के नेता एकजुट, राष्ट्रपति कोविंद को सौंपा ज्ञापन
जांच में जुटी पुलिस
मिल रही जानकारी के अनुसार मृतक बेलाल उर्फ बबलू टाउन थाना क्षेत्र अंतर्गत सिरानवादा का रहने वाला था और जमुई में किराना दुकान चलाता था, गिरिडीह में बबलू का ससुराल है. ससुराल पक्ष से कुछ अनबन थी, जिसकी वजह से पहले भी उसपर हमला हो चुका था. घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.