जमुई:लॉकडाउन के पहले दिन 11 बजते ही लगभग पूरा जमुई बाजार बंद हो गया. दिन के 11 बजते ही कचहरी चौक पर एसडीओ प्रतिभा रानी, डीडीसी आरिफ अहसन, एसपी पीके मंडल, एसडीपीओ डॉ. राकेश कुमार, मुख्यालय डीएसपी लाल बाबू यादव, सीओ दीपक कुमार, बीडीओ पुरूषोत्तम त्रिवेदी, सदर थाना प्रभारी चंदन कुमार पहुंच गए. इस दौरान उन्होंने आने-जाने वाले लोगों से पूछताछ की.
ये भी पढ़ें:Positive में पॉजिटिव रहें! घबराना नहीं है...डट कर मुकाबला करना है, तब हारेगा कोरोना
लोगों से वसूला गया जुर्माना
सभी पदाधिकारियों ने पैदल चलने वाले लोगों, बाइक सवारों और चार पहिया वाहन वालों को रोक कर पूछताछ की. समय बीतने के साथ पदाधिकारियों ने वाहनों को जब्त करना शुरू कर दिया. साथ ही लोगों से जुर्माना भी वसूला गया.
ये भी पढ़ें:पटना: लॉकडाउन लगते ही कोरोना जांच केंद्रों पर पसरा सन्नाटा
कई इलाकों का निरीक्षण
एसडीओ प्रतिभा रानी के नेतृत्व में प्रशासनिक अधिकारियों ने कई इलाकों का निरीक्षण किया. जिसके बाद सभी अधिकारी अपने-अपने वाहनों से वापस अपने दफ्तर रावाना हो गए. इस दौरान एक भी दुकान खुली नहीं थी. जिसके कारण किसी को सील करने की नौबत नहीं आई.