बिहार

bihar

ETV Bharat / state

विस्फोटक के साथ 2 नक्सली गिरफ्तार, 5 हजार रुपये लेकर दी थी चौरा स्टेशन उड़ाने की धमकी

पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है. बिहार के जमुई जिला स्थित चौरा स्टेशन (Chaura Railway Station) को विस्फोट कर उड़ा देने की धमकी देने के मामले में सुरक्षाबलों ने दो नक्सलियों को विस्फोटक के साथ गिरफ्तार किया है. पूछताछ के दौरान इन नक्सलियों ने कई सनसनीखेज खुलासे किए हैं.

raw
raw

By

Published : Aug 23, 2021, 4:26 PM IST

जमुई: 31 जुलाई को शेखपुरा जेल में बंद नक्सली कमांडर (Naxal Commander) सुरेंद्र यादव ने अपने सहयोगियों के साथ चौरा रेलवे स्टेशन (Chaura Railway Station) को उड़ाने की साजिश रची थी. नक्सलियों की इस धमकी के कारण 4 घंटे तक इस रूट में ट्रेनों का परिचालन बाधित रहा था. इस घटना को अंजाम देने पहुंचे दो नक्सलियों को लगभग 23 दिनों बाद विस्फोटक के साथ सुरक्षाबलों ने गिरफ्तार कर लिया है.

यह भी पढ़ें-बिहार के चौरा रेलवे स्टेशन पर नक्सली हमला, स्टेशन उड़ाने की दी धमकी, घंटों राेका परिचालन

शेखपुरा जेल में बंद हार्डकोर नक्सली कमांडर सुरंग यादव ने जमुई के चौरा रेलवे स्टेशन को उड़ाने की साजिश अपने सहयोगी के साथ मिलकर रची थी. हालांकि सुरक्षाबलों ने गुप्त सूचना के आधार पर नक्सलियों की बड़ी साजिश को नाकाम कर दिया था. स्टेशन को उड़ाने की धमकी और घंटों परिचालन बाधित होने के इस मामले की पुलिस लगातार छानबीन कर रही थी. इसी के तहत दो नक्सलियों को विस्फोटक के साथ गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तारी के बाद नक्सली भैरव यादव उर्फ गेहूमन ने घटना के बारे में स्वीकारते हुए बताया कि शेखपुरा जेल से छूटने के बाद सुनील यादव ने चौरा स्टेशन को उड़ा देने की धमकी देने के लिए 5 हजार रुपये दिये थे.

देखें वीडियो

भाकपा माओवादी संगठन के पूर्व नक्सली कमांडर सुरंग यादव ने 16 जुलाई 2017 को आत्मसमर्पण किया था. बताया जाता है कि लगातार सुरक्षा बलों द्वारा की गई कार्रवाई से घबराकर इसने सीआरपीएफ के डीआईजी के समक्ष चरका पत्थर में आत्मसमर्पण किया था. जिसके बाद उसे जमुई जेल में कई साल रखा गया.

वहीं 2019 में उसे सुरक्षा के मद्देनजर शेखपुरा जिले के जेल में रखा गया था. बताया बताया जाता है कि इसी दौरान गिरफ्तार दो अपराधी सुनील यादव और भैरव यादव उर्फ गेहूमन की मुलाकात जेल में ही सुरंग यादव से हुई थी. जिसके बाद सभी ने मिलकर किउल- जसीडीह रेल खंड के चौरा रेलवे स्टेशन को उड़ाने की साजिश रची थी.

चौरा स्टेशन की घटना के बाद पुलिस लगातार छानबीन कर रही थी. स्टेशन मास्टर से घटना को अंजाम देने वाले शख्स की पुलिया की पहचान के बाद भैरव यादव को गिरफ्तार किया गया. पूछताछ के बाद फिर सुनील यादव की गिरफ्तार किया गया जिसके बाद दोनों ने घटना को अंजाम देने की बात को स्वीकार किया है.- प्रमोद कुमार, एसपी, जमुई

जेल से छूटने के बाद भैरव यादव उर्फ गेहूमन और सुनील यादव अपने कुछ सहयोगियों के साथ मिलकर 31 जुलाई को चौरा रेलवे स्टेशन उड़ाने की धमकी दी थी. बताया जाता है कि रविवार की देर रात हार्डकोर नक्सली कमांडर सुरंग यादव के निर्देश पर गिद्धौर थाना क्षेत्र के रामाकुराव निवासी सुनील यादव और छेदलाही निवासी भैरव यादव उर्फ गेहूमन अपने कुछ संगठन के साथियों के साथ दोबारा चौरा रेलवे स्टेशन पहुंचा था, और कोई बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक था.

वही इस बात की जानकारी जैसे ही जमुई एसपी प्रमोद कुमार मंडल को मिली उनके द्वारा एक टीम बनाई गई. जिसमें सदर एसडीपीओ डॉ. राकेश कुमार, मुख्यालय डीएसपी लाल बाबू यादव, गिद्धौर थानाध्यक्ष अमित कुमार और एसटीएफ जमुई एवं एसपी नक्सल सेल की टीम को छापेमारी अभियान में लगाया गया.

वहीं जैसे ही टीम रविवार की देर रात चौरा रेलवे स्टेशन के समीप पहुंची, तभी स्टेशन मास्टर के द्वारा बताए गए हुलिया के आधार पर एक संदिग्ध भैरव यादव उर्फ गेहूमन को गिरफ्तार किया. और जब उससे पूछताछ की गई तो भैरव यादव के द्वारा बताया गया कि बाकी लोग नक्सली घटना को अंजाम देने के लिए सुनील यादव के घर पर जमा हुए हैं.

उक्त सूचना के बाद सुरक्षाबलों ने गिद्धौर थाना क्षेत्र के रामाकुराव निवासी सुनील यादव के घर पर छापेमारी कर उसे गिरफ्तार कर लिया. हालांकि इस दौरान उसके साथ कई सहयोगी अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गए. जिसकी तलाश की जा रही है.

जानकारी के मुताबिक गिरफ्तार दोनों नक्सलियों के पास से पुलिस ने एक्सप्लोसिव पावडर जेल, दो पीस डेटोनेटर, 7 मीटर तार, विंडोलिया पाउच 6 पीस, बैटरी दो पीस, 1 फीट लोहे का धारदार हथियार, नक्सली कैप, 3 मोबाइल सहित अन्य नक्सली सामग्री बरामद किया है.

यह भी पढ़ें-जसीडीह-झाझा रेलखंड पर चलती मालगाड़ी दो भाग में बँटी, घंटों आवागमन बाधित

यह भी पढ़ें-बेतिया: नरकटियागंज GRP ने ट्रेन से जब्त किया 85 बोतल विदेशी शराब

ABOUT THE AUTHOR

...view details