जमुई(चकाई):बुधवार को जिले के सभी प्रखण्ड में बिहार विधानसभा चुनाव के दौरान प्रथम चरण का मतदान हो रहा है. चुनाव में पहली बार वोट डालने आए युवा काफी खुश दिखाई दिए. सुबह 7 बजे से ही प्रखण्ड के मतदान केंद्रों पर वोटिंग शुरू हो गई. सुबह-सुबह मतदान करने वालों में ऐसे युवा भी थे, जो पहली बार अपना वोट डाल रहे थे.
युवा मुस्कुराते चेहरे लेकर वोट डालने के लिए बूथों में आए. युवा मतदाता रवि चंद्रवंशी ने कहा कि मैं पहली बार वोट डालने आया हूं. खुशी हो रही है. मैंने गांव के विकास को ध्यान में रखकर वोट डाला है. उन्होंने बताया कि वोट डालते समय मैंने गांव व विधानसभा के विकास को ध्यान में रखा.
'महिला सुरक्षा को ध्यान में रखकर किया मतदान'
वहीं शेखर कुमार ने बताया कि आज से पहले कभी चुनाव में मैं वोट नहीं डाल पाया था. इसलिए इस बार चुनाव में वोट डालने को लेकर पहले से ही उत्साहित था. मेरा वोट डालने का उद्देश्य बढ़िया प्रतिनिधि का चुनाव करना है. उन्होंने बताया कि मैं महिला सुरक्षा को ध्यान में रखकर मतदान करने आया हूं. मैंने ऐसे प्रत्याशी को वोट दिया है जो महिलाओं की इज्जत करने के साथ उनकी बेहतरी के लिए काम करने की विचारधारा रखते हैं.
'लोकतंत्र को मजबूत करने के लिए दिया वोट'
युवा वोटर संदीप कुमार ने कहा कि चुनाव में हमेशा से जातपात की राजनीति होती रही है. इसके कारण विकास को गति नहीं मिल पा रही थी. मैंने अपना पहला वोट विकास को ध्यान में रखकर दिया है. अन्य रंजन कुमार ने कहा कि मेरा पहला वोट ऐसे प्रत्याशी को गया है, जो ईमानदार छवि का है. मैंने अपना पहला वोट लोकतंत्र को मजबूत करने के लिए डाला है.