बिहार

bihar

ETV Bharat / state

फीस माफी को लेकर अभिभावक संघ ने निकाला जूलूस, प्रखंड कार्यालय पर दिया धरना

कोरोना काल मे आर्थिक दंगी से गुजरने का हवाला देते हुए अभिभावक संघ झाझा की ओर से विद्यालयों में स्कूली फीस में 50 प्रतिशत की छूट की मांग को लेकर प्रखंड कार्यालय में धरना प्रदर्शन कार्यक्रम आयोजित किया गया.

फी वृद्धि
फी वृद्धि

By

Published : Mar 2, 2021, 8:53 PM IST

जमुई(झाझा): कोरोना काल मे आर्थिक दंगी से गुजरने का हवाला देते हुए अभिभावक संघ झाझा की ओर से विद्यालयों में स्कूली फीस में 50 प्रतिशत की छूट की मांग को लेकर प्रखंड कार्यालय में धरना प्रदर्शन कार्यक्रम आयोजित किया गया. अभिभावक संघ ने दुर्गामंदिर चौक पर एकजुट होकर पुरानी बाजार, बस स्टैंड तक पहुंचा. वहीं, अपनी मांग को लेकर अभिभावक संघ के अध्यक्ष धर्मदेव यादव ने कहा कि हमारी एक ही मांग है कि विद्यालय प्रशासन बच्चों की 50 प्रतिशत फी माफ कर दें.

यह भी पढ़े: जमुई: नक्सलियों ने गुरुड़बाद में लगाया पोस्टर, शिक्षक सहित 17 व्यक्तियों के नाम शामिल

वहीं, धरना प्रदर्शन कर रहे लोगों का कहना है कोरोना काल में आर्थिक स्थिति बुरी तरह से प्रभावित हुई. कोरोना ने सभी की आर्थिक कमर तोड़ कर रख दिया. अगर ऐसे में विद्यालय प्रशासन शुल्क में माफी नहीं करेगा तो बच्चों को पढ़ाना मुश्किल हो जाएगा.

यह भी पढ़े: खेल विश्वविद्यालय पर उत्साहित दिखीं विधायक श्रेयसी सिंह, बजट को सराहा

वहीं, प्रदर्शन को लोगों ने कहा कि चार महत्वपूर्ण मांगों के बारे मे जानकारी देते हुये बताया कि झाझा के प्राइवेट स्कूलों के मैनेजमेंट के द्वारा, कोरोना काल की सभी तरह की फीस और चार्जेज छोड़ने का स्पष्ट आदेश का सर्कुलर निर्गत किया जाए. इसके बाद फीस वसूली के नाम पर अभिभावकों का भयादोहन और बच्चों के प्रताड़ना पर रोक लगाई जाए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details