बिहार

bihar

ETV Bharat / state

जमुई में पुलिस की अमानवीय हरकत, नाबालिग को बेवजह पीटा

मारपीट की घटना के बाद पीड़ित के परिजन सहित स्थानीय लोग आक्रोशित हो उठे. जिसके बाद हजारों की संख्या में जुटकर चकाई सोनो मार्ग को जाम कर दिया.

जमुई

By

Published : Sep 8, 2019, 10:51 PM IST

जमुई: जिले में पुलिस की अमानवीय व्यवहार की घटना सामने आयी है. मामले में एक पुलिसकर्मी को पुलिसवाला कह कर संबोधित करने मात्र से पुलिसकर्मी ने एक बच्चे की जमकर पिटाई कर दी. बच्चे को आरोपी पुलिसकर्मी ने अपशब्द भी कहा.

मारपीट की घटना के बाद पीड़ित के परिजन सहित स्थानीय लोग आक्रोशित हो उठे. इसके बाद हजारों की संख्या में जुटकर चकाई सोनो मार्ग को जाम कर दिया. इसके बाद वह दोषी पुलिसकर्मी की गिरफ्तारी की मांग करने लगे.

घटना के बाद सड़क जाम करते ग्रामीण

पुलिस ने की अमानवीय हरकत

खपरिया चौक से सटे ओरैया गांव निवासी रामवृक्ष यादव का पुत्र राजेश यादव ने बताया कि खपरिया चौक पर सड़क के किनारे खड़ा था. तभी सोनो पुलिस की गश्ती दल गुजरी. इस पर किसी बच्चे ने कहा कि पुलिस वाहन जा रही है. इतना सुनते ही वाहन से नीचे उतरकर सैफ के जवानों ने राजेश कुमार को बेरहमी से पीट दिया.

पुलिस ने की मारपीट

एसआई ने दिया कार्रवाई का भरोसा
करीब एक घंटे सड़क जाम होने के बाद मौके पर पहुंच कर सोनो थाना एसआई रामप्रकाश राम ने उग्र ग्रामीणों को समझाते हुए दोषी जवानों पर कार्रवाई करने का आश्वासन दिया. इसके बाद पुलिस ने जाम में फंसे वाहनों को बाहर निकलवाया . घायल राजेश कुमार को इलाज के लिए पेट्रोलिंग वाहन पर बिठाकर अस्पताल ले जाया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details