जमुई: देश-दुनिया में कोरोना मरीजों की संख्या को देखते हुए सरकार ने चेन पर ब्रेक लगाने के लिए गाइडलाइनजारी किया है. वहीं सरकार के आदेश का सख्ती से अनुपालन कराने के लिए जिले में देर शाम अनुमंडलाधिकारी प्रतिभा रानी दल बल के साथ सड़क पर उतरीं और शहर की दुकानों को बंद कराया. इस दौरान उन्होंने दुकानदारों को फटकार भी लगाया.
शहर के कचहरी चौक, यूको बैंक चौक, महारागंज चौक, अटल बिहारी चौक, सब्जी मंडी थाना चौक होते महिसौढी तक खुले दुकानों को बंद करवाया गया. साथ ही उन्होंने शहर वासियों से राज्य सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन का पालन करने की अपील की.