बिहार

bihar

ETV Bharat / state

लाॅकडाउन के अनुपालन को लेकर अधिकारियों की अनुठी पहल, शहर में किया फ्लैग मार्च

जमुई में लॉकडाउन का अनुपालन को लेकर अधिकारियों ने शहर में फ्लैग मार्च किया. इसके साथ ही वाहन चेकिंग के दौरान 100 से अधिक वाहन को भी जब्त किया.

Officers flag march in the city
अधिकारियो ने शहर में किया फ्लैग मार्च

By

Published : Jul 28, 2020, 7:06 PM IST

जमुई(झाझा):जिले में बढ़ते कोरोना संक्रमित मामले को देखते हुये प्रखंड कार्यालय के अधिकारी के साथ झाझा पुलिस प्रशासन ने शहर मे फ्लैग मार्च किया. इस दौरान अधिकारियों ने लोगों से लॉकडाउन का पालन करने की अपील करते हुये घरों में रहने का प्रचार प्रसार किया. इस दौरान बीडीओ दीपेश कुमार, सीओ अमित रंजन, थानाध्यक्ष सिद्वेश्वर पासवान, विधि व्यवस्था प्रभारी कामेश्वर प्रसाद, टाईगर मोबाईल की टीम मौजूद रही.

चलाया वाहन चेकिंग अभियान
अधिकारियों की टीम ने मुख्य बाजार, पुरानी बाजार, फांडी चौक,बस स्टैंड के पास वाहन चेकिंग अभियान भी चलाया. जिसमें सड़क पर बेवजह दौड़ रहे 100 से अधिक गाड़ियों को जब्त किया. वहीं, जिस दुकान पर भीड़ भाड देखा जा रहा था. ऐसे दुकानदारों को भी हिदायत दी गई कि दुकान पर भीड़ न लगाएं. दुकान पर सोशल डिस्टेंसिंग को उल्लंघन होते देख ऐसे दुकान को सील कर दिया जायेगा. इसके साथ ही सड़कों पर जत्था बनाकर बैठे लोगों पर भी पुलिस ने सख्ती दिखाते हुये घरों में रहने का निर्देश दिया.

एक्शन में पुलिस वाले.

दो और चार पहिया वाहन को किया जब्त
वहीं, बीडीओ, सीओ, थानाध्यक्ष ने बस स्टैंड चौक पर घंटो डेरा डालते हुये दो पहिया और चार पहिया वाहन के साथ-साथ रिक्शे को जब्त किया. मौके पर मौजूद अधिकारियों ने बताया कि पकड़े गये सभी वाहनों पर जुर्माना लगाया जायेगा. शहर मे कोरोना के बढ़ते खतरे को देखते हुये शहर मे लॉकडाउन का शत प्रतिशत पालन करवाया जायेगा. जो भी नियमो को तोड़ने की कोशिश करेगा उसके ऊपर कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details