जमुई:जिले में लाल आतंक को खत्म करने के लिए मुंगेर डीआईजी मनु महाराज के निर्देश पर नक्सल विरोधी अभियान चलाया जा रहा है. इस अभियान के तहत जिले के चंद्रमंडीह थाना क्षेत्र के जंगलों में पुलिस ऑपरेशन के दौरान जमुई पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. पुलिस ने नक्सली सिद्धू कोड़ा दस्ते का अहम सदस्य झाझा निवासी, कैलाश रजक को हथियार के साथ गिरफ्तार किया है.
जमुई: कुख्यात नक्सली कैलाश रजक चढ़ा पुलिस के हत्थे, हथियार के साथ गिरफ्तार
गिरफ्तार नक्सली कैलाश रजक जमुई जिले के गिद्दोंर एवं सिकंदरा थाना के जंगली एरिया का जोनल कमांडर था. यह 2013 से नक्सली संगठन में जुड़ा और धीरे-धीरे अपने एरिया का दायरा बढ़ाता गया. नक्सली कैलाश की गिरफ्तारी पुलिस के लिए बड़ी कामयाबी मानी जा रही है.
पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी
बताया जाता है कि गिरफ्तार नक्सली कैलाश रजक जमुई जिले के गिद्दोंर और सिकंदरा थाना के जंगली एरिया का जोनल कमांडर था. यह 2013 से नक्सली संगठन में जुड़ा और धीरे-धीरे अपने एरिया का दायरा बढ़ाता गया. नक्सली कैलाश की गिरफ्तारी पुलिस के लिए बड़ी कामयाबी मानी जा रही है. पुलिस ने इसके पास से 315 बोर की रायफल, एक मैगजीन और 7 राउंड गोली बरामद की है. वहीं, गिरफ्तार नक्सली के खिलाफ चंद्रमंडीह थाना में कई मामले दर्ज हैं. गिरफ्तार नक्सली कैलाश रजक ने नक्सली गतिविधियों में अपनी संलिप्तता स्वीकार कर लिया है.
'पुलिस और नक्सली मुठभेड़ में था शामिल'
बता दें कि डीआईजी मनु महाराज के निर्देशन और अर्द्ध सैनिक बलों की बहादुरी से जमुई पुलिस ने हाल के महीनों में कई बड़े नक्सलियों को गिरफ्तार कर जेल में डाल चुकी है. वहीं, गिरफ्तार नक्सली कैलाश रजक के संबंध में मुंगेर डीआईजी मनु महाराज ने बताया कि गिरफ्तार नक्सली कुछ दिनों पूर्व हुए जिले के पीरी बाजार थाना क्षेत्र अंतर्गत मनियारा जंगल में पुलिस और नक्सली मुठभेड़ में शामिल था.