जमुई: कोरोना संक्रमण कम करने को लेकर सदर अस्पताल प्रबंधन द्वारा अस्पताल के प्रवेश द्वार पर लगाई गई सेनेटाइजर मशीन गुरुवार को खराब हो गई, जिससे लोगों की परेशानी और बढ़ गई है.
संक्रमण कम करने ले लिए सेनेटाइजर मशीन
जानकारी के अनुसार, 11 जुलाई को अस्पताल आने वाले मरीजों में कोरोना संक्रमण कम करने को लेकर प्रबंधन के द्वारा नई तकनीक का एक स्वचालित सेनेटाइजर मशीन लगाई गई. अस्पताल के अधिकारी द्वारा बताया गया कि उक्त मशीन के पास पहुंचकर हाथ फैलाते ही अपने आप सेनेटाइजर निकलता है. लोग अपने आप को सेनेटाइज करके संक्रमण को कम कर सकते हैं.
5 दिन में ही मशीन खराब
मशीन के लग जाने से अस्पताल आने वाले मरीज, उसके परिजन और अस्पताल में काम कर रहे अधिकारी से लेकर कर्मी तक खुद को सेनेटाइज कर रहे थे, लेकिन पांच दिन के बाद ही यह मशीन खराब हो गई, जिससे लोगों में पुनः संक्रमण का भय सता रहा है. इलाज कराने को लेकर जब मरीज या उसके परिजन अस्पताल आकर अपने को सेनेटाइज करने के लिए जब उक्त मशीन के पास हाथ फैलाते हैं तो उससे कुछ नहीं निकलता है. जिससे लोग असहज महसूस कर रहे हैं.
पहले भी लगी मशीनें खराब
इसको लेकर लोगों ने बताया कि जब उक्त मशीन सेनेटाइज करने में अक्षम है तो लगाने से क्या फायदा. बता दें कि इसके पूर्व अस्पताल प्रबंधन के द्वारा महिला ओपीडी के पास भी सेनेटाइजर मशीन लगाई गई थी. वहीं, अस्पताल के प्रवेश द्वार पर एक फव्वारा भी लगाया गया था. वर्तमान में वह भी अपना कार्य करने में अक्षम है. इसे लेकर सदर अस्पताल उपाधीक्षक डा. नौशाद अहमद बताते हैं कि उक्त मशीन में केमिकल खत्म हो गया है. शायद इसीलिए बंद पड़ा है.