जमुई:जिले से बड़ी खबर सामने आ रही है. यहां एक नेशनल एथलीट पर अपराधियों ने जानलेवा हमला किया है. अपराधियों ने प्रैक्टिस कर रहे खिलाड़ी पर फरसे से हमला किया है. वहीं, जान बचाकर भाग रहे खिलाड़ी को गंभीर चोटें आई हैं.
सर्टिफिकेट्स और मेडल्स के साथ अरूण मोदी जिले के खैरा थाना क्षेत्र के अंतर्गत खैरा बाजार में नेशनल एथलीट अरूण मोदी पर कुछ अपराधियों ने हमला कर दिया. अरुण जेवलिन थ्रो (भाला फेंक) खिलाड़ी हैं. अपराधियों के हमले से अरुण का एक पैर बुरी तरह जख्मी हो गया है. वहीं, अस्पताल में उनका इलाज करवाया जा रहा है.
प्रैक्टिस के दौरान हुआ हमला
मामला खैरा थाने से कुछ दूरी पर स्थित खैरा हाईस्कूल के बगल के मैदान का है. अपराधियों ने अरूण पर उस समय हमला किया जब वो यहां प्रैक्टिस कर रहा था. एथलीट की माने तो स्थानीय प्रमोद मिश्रा के पिता महेंद्र मिश्रा और उनके 5 साथियों ने मिलकर हमला किया है. एथलीट ने बताया कि उनके हाथ में फरसा था और वो जान से मारने की बात कर रहे थे.
जेवलिन थ्रो एथलीट पर अपराधियों ने किया हमला लगाए गए टांके
जान बचाकर भाग रहे एथलीट जैसे ही खैरा बाजार पहुंचा. लोगों की भीड़ देखते हुए अपराधी वहां से फरार हो गए. वहीं, कुछ लोगों ने उसे अस्पताल में भर्ती करवाया. एथलीट के पैर में गहरा जख्म हो गया है. उसके पैर में 6 टांके लगे हैं. वहीं, एक हाथ में भी चोट आई है.
खुले में टॉयलेट करने को लेकर हुआ विवाद
एथलीट की माने तो वो जिस मैदान में अपनी प्रैक्टिस कर रहा था. उसी मैदान में अपराधी ने टॉयलेट कर दी. इसके चलते जब उसने समझाने का प्रयास किया तो अपराधियों ने उसपर हमला बोल दिया. एथलीट ने खैरा थाने में 4 नामजद आरोपियों पर केस दर्ज कराया है. वहीं, घटना के लगभग 36 धंटे से भी अधिक समय बीत जाने के बाद भी पुलिस के हाथ खाली हैं.
बिहार को करना था रिप्रेंजेंट
एथलीट ने बताया कि मंगलवार को रांची में नेशनल गेम के लिए अपने राज्य को रिप्रेंजेंट करना था, लेकिन हमले के कारण वह नहीं जा सका. गौरतलब है कि खिलाड़ी 7 नेशनल मेडल जीत चुका है. जिसमें 5 सिल्वर और 2 ब्रोंज मेडल शामिल हैं. इसके अलावा खिलाड़ी के पास दर्जनों सर्टिफिकेट्स भी हैं.