जमुई:बिहार के जमुई जिले में नगर निकाय का चुनाव शांतिपूर्ण संपन्न (Bihar Municipal Election In Jamui) हो गया. जमुई नगर परिषद चुनाव (Jamui Nagar Parishad Election) में 65.73 फीसदी मदतान हुआ है. वहीं सिकन्दरा नगर पंचायत में 62.82 मतदान हुआ है. कुछ बूथों पर फर्जी मतदान के दौरान मामूली हंगामें हुई थी. वहीं मतदान में व्यावधान करने के आरोप में कई लोगों को डिटेन किया गया था. डीएम अवनीश कुमार सिंह जिले के वरीय अधिकारी दिन भर मतदान केंद्रों का जायजा लेते दिखे.
ये भी पढ़ें-बिहार निकाय चुनावः पहले चरण में बूथ पर मारपीट के 30 मामले, 128 गिरफ्तार.. 59.62% मतदान
"जमुई नगर परिषद में 65.73% और नगर पंचायत सिकंदरा में 62.82% मतदाताओं ने मताधिकार का प्रयोग किया. जिले में शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष मतदान के लिए नगर निकाय क्षेत्रों में सेक्टर दंडाधिकारी, जोनल दंडाधिकारी, सुपर जोनल दंडाधिकारी सहित पुलिस पदाधिकारी और पुलिस बल लगातार भ्रमणशील रहे."अवनीश कुमार सिंह,जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिला पदाधिकारी जमुई
जमुई नगरपरिषद में 30 वार्डः जमुई नगरपरिषद में कुल 30 वार्ड में 87 मतदान केंद्र बनाऐ गए हैं. कुल लगभग 72000 मतदाता वोटिंग में हिस्सा ले रहे हैं. मुख्य पार्षद पद के लिए 16 उम्मीदवार में से किसी एक, उप मुख्य पार्षद के 14 उम्मीदवार में से किसी एक और 143 वार्ड पार्षद उम्मीदवार में से 30 का चुनाव करेंगे. वहीं सिकंदरा नगर पंचायत में 17 मतदान केंद्र बनाया गए हैं.