बिहार

bihar

ETV Bharat / state

महादलित समुदाय के सैकड़ों मतदाताओं को दबंगों ने वोट करने से रोका

जमुई में सैकड़ों महादलित समुदाय के लोगों को दबंगों ने वोट करने से रोक दिया. सतगामा गांव के महादलित टोले के लोगों को दबंगों ने बूथ से अभद्र व्यवहार करके भगा दिया. जिसके बाद मतदान से वंचित मतदाताओं ने हंगामा किया.

By

Published : Oct 28, 2020, 4:38 PM IST

जमुई
जमुई

जमुई: बिहार में पहले चरण के लिए मतदान हो रहा है. लेकिन जमुई विधानसभा क्षेत्र के सतगामा गांव के महादलित टोले के सैकड़ों महादलितों को दबंगों ने मतदान से रोक दिया. बताया जाता है कि बरहट प्रखंड के पत्नेश्वर मंदिर स्थित महादलित टोले के लोग बूथ संख्या 170 पर मतदान करने पहुंचे थे. जहां लाइन में लगे मतदाताओं को दबंगों ने मतदान करने से रोक दिया. यहां तक कि उनके साथ दबंगों ने अभद्र व्यवहार करते हुए मतदान केंद्र से भगा दिया.

500 के करीब महादलित मतदाताओं को रोका
बताया जाता है कि बरहट प्रखंड के पत्नेश्वर महादलित टोले में तकरीबन 500 मतदाता हैं जो अपने मत का प्रयोग करने के लिए अपने बूथ पर पहुंचे थे. लेकिन वहां मौजूद दबंगों द्वारा उन्हें मतदान से रोक दिया गया. हालांकि ईटीवी भारत की टीम के मौके पर पहुंचने पर महादलितों ने बताया कि उन लोगों को जबरन वहां से भगा दिया गया. साथ ही लोगों ने मांग की है कि अगले विधानसभा या अन्य चुनाव के दौरान उनके बूथ को उनके गांव में ही किया जाए.

एक रिपोर्ट

मतदाताओं ने किया हंगामा
दबंगों द्वारा अभद्र व्यवहार करने के बाद महादलित मतदाताओं ने हंगामा किया और कहा कि चुनाव के दौरान उनके बूथ उनके गांव में ही रखे जायें. घटना की जानकारी स्थानीय जिला प्रशासन को होने के बाद मौके पर पहुंचकर महादलित समुदाय के लोगों को मतदान करने के लिए आग्रह किया गया. लेकिन तमाम लोग दबंगों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग कर रहे थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details