जमुई: जिले में अपराधी बेखौफ हत्या और लूट की घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं. पुलिस प्रशासन का डर जैसे खत्म होता जा रहा है. ताजा मामला झाझा थाना क्षेत्र के बाराजोर गांव का है. जहां मदरसा शिक्षक अब्दुल कलाम की अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी.
जमुई में मदरसा शिक्षक की गोली मारकर हत्या
मृतक मलयपूर थाना क्षेत्र के मदरसे में बच्चों को तालीम दिया करता था. मृतक बुधवार की शाम किसी का फोन आने पर थोड़ी देर में वापस आने की बात कह घर से निकला. जिसके बाद गुरूवार की सुबह उसका शव झाझा रेल पटरी से लगभग 200 मीटर की दूरी पर झाड़ियों से उसका शव मिला.
क्या है मामला
मृतक मलयपूर थाना क्षेत्र के मदरसे में बच्चों को तालीम दिया करता था. जानकारी के अनुसार अब्दुल बुधवार की शाम किसी का फोन आने पर थोड़ी देर में वापस आने की बात कह घर से निकला. उसके देर रात तक घर नहीं लौटने पर परिजनों ने खोजबीन कर इसकी सूचना पुलिस को दी. जिसके बाद गुरूवार की सुबह उसका शव झाझा रेलवे जंक्शन की रेल पटरी से लगभग 200 मीटर की दूरी पर खलासी मुहल्ले के पास झाड़ियों में मिली. उसे दो गोली मारी गई थी. अपराधियों ने उसके दोनों हाथ पीछे की तरफ बांध दिए थे. पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजकर मामले की छानबीन में जुट गई है.
एक खोखा और तीन जिंदा कारतूस बरामद
मृतक के भाई ने बताया कि परिजन और पुलिस रातभर उसे ढ़ूंढते रहे लेकिन कुछ पता नहीं चला. सुबह किसी ने शव को झाड़ियों में देखकर इसकी सूचना पुलिस को दी. उन्होंने बताया कि शव के बगल में ही मृतक का टूटा हुआ मोबाइल पड़ा था. उसकी बाइक और चप्पल भी वहीं थी. मौके से पुलिस ने एक खोखा और तीन जिंदा कारतूस भी बरामद किए हैं.