जमुईः बिहार शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक सख्त तेवर में नजर आ रहे हैं. केके पाठक गुरुवार की देर रात 9ः30 बजे जमुई पहुंचे. इस दौरान शुक्रवार को झमाझम बारिश होने के बादजूद केके पाठक ने जमुई के सरकारी स्कूलों का जायजा लिया. सर्वप्रथम उन्होंने वह गिद्धौर प्रखंड के रतनपुर विद्यालय का निरीक्षण किया, जहां शिक्षकों को सख्त निर्देश दिया. स्कूल संचालन को लेकर गाइडलाइन दी.
यह भी पढ़ेंःKK Pathak की सख्ती से बड़ा घोटाला उजागर, पश्चिम चंपारण में सबसे अधिक छात्रों का नामांकन रद्द
जमुई पहुंचे केके पाठकःशुक्रवार को जैसे ही शिक्षकों को जानकारी मिली कि केके पाठक (KK Pathak inspected government schools of Jamui) जमुई पहुंचे हैं, हड़कंप मच गया. सभी आनन-फानन में स्कूल पहुंचने लगे. इस दौरान छात्र-छात्राओं को स्कूल आने का सख्त निर्देश दिया गया. बता दें कि जमुई में गुरुवार से ही बारिश हो रही है, लेकिन शिक्षकों के आदेश के कारण छात्र-छात्राएं बारिश में भींगकर स्कूल गए. इस दौरान स्कूल के शिक्षक भी चुस्त दुरुस्त नजर आए.
6 घंटे स्कूल संचालन का निर्देशः शुक्रवार को स्कूल का निरीक्षण के दौरान केके पाठक ने कई निर्देश दिए. उन्होंने शिक्षकों से साफ लहजे में कहा कि स्कूल में छात्रों की अनुपस्थिति बढ़ाने का काम करें. परीक्षा के बाद बच्चों को घर नहीं भेजने का निर्देश दिया. शिक्षकों को सख्त आदेश दिया कि 6 घंटे से कम स्कूल का संचालन नहीं होना चाहिए. केके पाठक के जमुई में होने से शिक्षा विभाग के कर्मी भी चौकन्ने दिखें.
"नॉर्मल परीक्षा ले रहे हैं ठीक है, लेकिन ध्यान दीजिएगा कि परीक्षा के बाद बच्चे घर नहीं जाएंगे. पूरे 6 घंटे स्कूल का संचालन करना है. शिकायत आ रही थी कि बच्चे क्लास के बीच में घर चले जाते हैं. इनसब चीजों में सुधार लाएं."-केके पाठक, अपर मुख्य सचिव, शिक्षा विभाग बिहार
तेवर में दिख रहे हैं केके पाठकःसख्त तेवर के लिए जाने वाले केके पाठक जब से शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव बने हैं, तब से लगातार स्कूलों को लेकर सख्त हैं. इनदिनों राज्य के विभिन्न जिले के सरकारी स्कूलों का निरीक्षण कर रहे हैं. स्कूल में कमी को पूरा करने के साथ-साथ छात्रों की उपस्थिति पर जोर दे रहे हैं. स्कूल में फर्जी छात्रों के खिलाफ भी कार्रवाई की गई है. पूरे प्रदेश में एक लाख से अधिक बच्चों का नाम काटा गया है. कई घोटाले भी सामने आए.