जमुई:बिहार में कानून व्यवस्था (Law and Order in Bihar) और जहरीली शराब पीने से मौत को लेकर विपक्ष हमलावर है. इसी क्रम में पूर्व सांसद औरजाप प्रमुख पप्पू यादव(JAP Chief Pappu Yadav) ने राज्य सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि बेतिया से लेकर नालंदा तक अपराधियों का बोलबाला है. बेकसूरों को मारा जा रहा है, लेकिन ये सरकार कुछ भी नहीं कर पा रही है. उन्होंने कहा कि जो आज बिहार की स्थिति है, उसमें कोई सुरक्षित नहीं है. अंग्रेजों के जमाने से भी बुरी स्थिति है.
ये भी पढ़ें: दबंग सरपंच की करतूतः गांव की लड़कियों के साथ की छेड़खानी, फिर काट डाली एक की नाक
नीतीश सरकार पर हमला: बांका जाने के क्रम में जमुई में पत्रकारों से बात करते हुए जन अधिकार पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पप्पू यादव ने सरकार पर जबरदस्त हमला बोला. उन्होंने कहा कि बालू माफिया ने मुखिया पति को बम से उड़ा दिया. आठ साल की बच्ची को बलात्कार करके मार दिया. अमरपुर में लगभग 50 लोग शराब से मरे है और वहां के डीएम कहते हैं कि हार्ड अटैक हुआ है. पत्रकारों को जेल भेज देते हैं. अफसरों की ओर से बिहार में आतंक का माहौल है.
बिहार में इंस्पेक्टर राज: पप्पू यादव ने कहा कि मैंने इतना बड़ा इंस्पेक्टर राज धरती पर नहीं देखा है. होली के दिन सात मर्डर हुआ. नालंदा में पुलिसिया जुर्म था. चानन में आठ साल की बच्ची को बलात्कार कर जिंदा जला दिया गया. उन्होंने कहा कि आज जो हालात हैं, उसमें गरीबों और कमजोरों की आजादी चाहिए.