बिहार

bihar

ETV Bharat / state

जमुई के बैंक में उड़ रही सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां, सुरक्षा के साथ हो रहा खिलवाड़

ग्राहक सेवा केंद्र पर पैसा निकासी के लिए लोगों की भीड़ उमड़ रही है. वहीं, बैंक में सोशल डिस्टेंसिंग और सुरक्षा को लेकर बैंककर्मी लापरवाह दिख रहे हैं. लोग बिना मास्क के आसानी से बैंक के अंदर प्रवेश कर रहे हैं. सोशल डिस्टेंसिंग का भी ख्याल नहीं रखा जा रहा है.

jamui
ग्राहक सेवा केंद्र

By

Published : Apr 7, 2020, 7:34 PM IST

जमुईःकोरोना वायरस के संक्रमण के रोकथाम के लिए पूरे देश में लॉक डाउन लागू किया गया है. लॉक डाउन के दौरान लोगों के सामने पैसे की भी कमी सामने आने लगी है. ऐसे में लोग बैंक से पैसे निकाल कर अपना काम कर रहे हैं. इस वजह से जिले के ग्रामीण क्षेत्रों के बैंकों में भारी भीड़ उमड़ रही है. लोगों में अकाउंट से पैसे निकालने की होड़ लगी हुई है. इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग की सरेआम धज्जियां उड़ रही है.

ग्रामीण क्षेत्रों में कई बैंकों के ग्राहक सेवा केंद्र पर लोग पैसे निकालने पहुंच रहे हैं. इस दौरान लोग सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं कर रहे हैं. इन बैंकों में पहुंचे लोग कोरोना संक्रमण से खुद को सुरक्षित रखने के उपाय को नजरअंदाज कर रहे हैं. ग्राहक सेवा केंद्र में लोग बिना मास्क लगाए ही पैसे निकासी करने पहुंच रहे हैं. जिले के खैरा बाजार में स्थित कैनरा बैंक के ग्राहक सेवा केंद्र पर लोग सोशल डिस्टेंसिंग और सुरक्षा को लेकर बिल्कुल बेपरवाह दिख रहे हैं.

ग्राहक सेवा केंद्र पर पैसा निकासी करने पहुंचे लोग

खर्च के लिए पैसे निकालने पहुंच रहे लोग

ग्राहक सेवा केंद्र पर पहुंचे लोगों ने बताया कि घर में जमा पैसे खत्म हो गए हैं. जिसके बाद जाने पैसे की निकासी के लिए ग्राहक केंद्र पहुंचे हैं. वहीं, सरकार की तरफ से खाते में सहायता राशि की जानकारी लेने पहुंचे हैं. ताकि सरकार की तरफ से मिलने वाले एक हजार रुपये को निकालकर खर्च कर सकें.

ग्रामीण क्षेत्रों में जागरुकता की कमी
बता दें कि कोरोना वायरस संक्रमण से पूरा विश्व जूझ रहा है. सोशल डिस्टेंसिंग और लॉक डाउन को इससे बचाव के उपाय बताए गए हैं. इसको लेकर कई तरह से लोगों को जागरूक भी किया जा रहा है. बावजूद इसके ग्रामीण क्षेत्रों में बड़े पैमाने पर जागरूकता की कमी दिखाई पड़ रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details