जमुईःकोरोना वायरस के संक्रमण के रोकथाम के लिए पूरे देश में लॉक डाउन लागू किया गया है. लॉक डाउन के दौरान लोगों के सामने पैसे की भी कमी सामने आने लगी है. ऐसे में लोग बैंक से पैसे निकाल कर अपना काम कर रहे हैं. इस वजह से जिले के ग्रामीण क्षेत्रों के बैंकों में भारी भीड़ उमड़ रही है. लोगों में अकाउंट से पैसे निकालने की होड़ लगी हुई है. इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग की सरेआम धज्जियां उड़ रही है.
ग्रामीण क्षेत्रों में कई बैंकों के ग्राहक सेवा केंद्र पर लोग पैसे निकालने पहुंच रहे हैं. इस दौरान लोग सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं कर रहे हैं. इन बैंकों में पहुंचे लोग कोरोना संक्रमण से खुद को सुरक्षित रखने के उपाय को नजरअंदाज कर रहे हैं. ग्राहक सेवा केंद्र में लोग बिना मास्क लगाए ही पैसे निकासी करने पहुंच रहे हैं. जिले के खैरा बाजार में स्थित कैनरा बैंक के ग्राहक सेवा केंद्र पर लोग सोशल डिस्टेंसिंग और सुरक्षा को लेकर बिल्कुल बेपरवाह दिख रहे हैं.