जमुईःयूक्रेन में फंसे हजारों भारतीय छात्रों (Student Stranded In Ukraine) कोभारत सरकार वापस ला रही है.इसमें बिहार के कई जिलों के छात्र भी वापस लौट आएं हैं, जिनमें जमुई जिले के बच्चे भी शामिल हैं. जिलाधिकारी अवनीश कुमार सिंह ने बताया कि जमुई के तीन छात्र भी यूक्रेन से सुरक्षित लौट चुके हैं.
पढ़ें-यूक्रेन से लौटे छात्रों का भविष्य अधर में, सरकार से अपील-मेडिकल कॉलेजों में समायोजित किया जाए
जमुई डीएम अविनाश कुमार सिंह ने कहा कि अगर यूक्रेन में जो लोग भी फंसे हैं, उसके बारे में निःसंकोच जानकारी दीजिए, ताकि उनकी मदद की जा सके. यूक्रेन में फंसे हुऐ कुल पांच छात्रों की सूचना थी. इसमें से एक सतगामा जमुई का रहने वाला आर्यमन है, जो अपने घर पहुंच चुके हैं. जिले के दो और छात्र दिल्ली पहुंच चुके हैं. बाकी दो छात्रों के फंसे होने की सूचना है. जिनके परिजन के साथ जिला प्रशासन संपर्क में है.