बिहार

bihar

ETV Bharat / state

जमुई की बेटी अनीशा माउंट एवरेस्ट पर तिरंगा लहराने के लिए रवाना, टीम में MP और छत्तीसगढ़ के पर्वतारोही भी शामिल

जमुई की बेटी अनीशा दुबे माउंट एवरेस्ट पर तिरंगा लहरा कर (Jamui Anisha Dubey Climbs Mount Everest) अपने जिले का नाम रोशन करेंगी. इस काम के लिए जिलाधिकारी ने भी उनको हर संभव मदद देने का भरोसा दिया है. माउंट एवरेस्ट के 20 हजार फीट पर चढ़ाई कर पर्वतारोही अनिशा दुबे तिरंगा फहराकर अपना ख्वाब पूरा करेंगी.

पर्वतारोही अनिशा दुबे
पर्वतारोही अनिशा दुबे

By

Published : Sep 16, 2022, 9:48 PM IST

जमुई:माउंट एवरेस्ट के 20 हजार फीट पर चढ़ाई करने के लिए पर्वतारोही अनिशा दुबे (Jamuis Daughter Anisha Dubey) शुक्रवार को जमुई से रवाना हुईं. अनिशा एवरेस्ट चढ़ाई करेंगी, जिसकी ऊंचाई 20000 फीट है. इसके पूर्व में वो बिना किसी ट्रेनिंग के ही हिमाचल प्रदेश स्थित पतलासू पर्वत के 14000 फीट पर चढ़ाई कर तिरंगा फहराया था. उनके साथ पर्वतारोहण टीम में नालंदा जिला के गोपाल कुमार, प्रिया गुप्ता, भोपाल, मध्य प्रदेश से अंजना यादव और छत्तीसगढ़ से पर्वतारोही शामिल हैं. अनिशा दुबे जमुई जिले के बिहारी वार्ड नंबर 6 नगर परिषद क्षेत्र की रहने वाली हैं.

ये भी पढ़ें-पर्वतारोही मिताली प्रसाद ने JDU मंत्रियों से की मुलाकात, यूरोप की सबसे ऊंची चोटी माउंट एल्ब्रुस अगला पड़ाव

जमुई की अनीशा दुबे माउंट एवरेस्ट फतह पर निकलीं : अनीशा अभी बीए पार्ट- 2 की पढ़ाई कर रही हैं. उनके पिता का निधन बचपन में हो गया था. जिसके बाद उनकी मां कड़ी मेहनत कर उनके हौसले और जुनून को आगे बढ़ा रही हैं. बातचीत में अनिशा कहती हैं कि उस वक्त बहुत ही गर्व महसूस होता है, जब हम माउंट एवरेस्ट पर चढ़ाई कर अपना तिरंगा झंडा लहराते हैं. इसके लिए बहुत मेहनत करनी पड़ती है. लेकिन जब तिरंगा झंडा लहराते हैं तो बहुत ही गर्व महसूस होता है.

'कड़ी मेहनत से सब मुमकिन है' : पर्वतारोही अनिशा कहती हैं कि जीवन में लक्ष्य की प्राप्ति करने के लिए शुरुआती दौर में तो बाधाएं आती हैं, लेकिन कड़ी मेहनत से लोग सपने को जरूर साकार कर सकते हैं. जिलाधिकारी अवनीश कुमार सिंह अनीशा के हौसले और जुनून को देखकर उनका मनोबल बढ़ाते हुए इस पर्वतारोहण में आर्थिक सहयोग भी किया है.



ABOUT THE AUTHOR

...view details