जमुई:बिहार के जमुई जिले में जंगली हाथियों का झुंड (Wild Elephant Herd in Jamui) प्रवेश कर गया है. वन विभाग (Forest Department) ने लोगों से सावधान रहने की अपील की है. हाथियों के झुंड से लोगों में दहशत व्याप्त है. अभी तक किसी प्रकार से हाथियों द्वारा लोगों को नुकसान पहुंचाने की खबर नहीं है. हाथियों का झुंड अभी हिंडला गांव के समीप मौजूद है. वन विभाग की टीम हाथियों को जंगलों की और लौटाने का प्रयास कर रही है.
ये भी पढ़ें-नवादा में हाथियों का झुंड भटककर कौआकोल इलाके में पहुंचा, ग्रामीणों में दहशत
दरअसल, जिले के चकाई प्रखंड के नक्सल प्रभावित बोंगी और बरमोरिया के जंगली गांव में हाथियों का झुंड प्रवेश कर गया है. वन विभाग ने लोगों को सावधान रहने की अपील की है. हाथियों के झुंड में तीन बच्चा, पांच मादा और एक नर हाथी को देखा गया है. लोगों ने हाथियों के झुंड को बोंगी और बरमोरिया के डूमरडीहा, हिंडला सहित कई जंगली एवं पहाड़ी गांवों में घूमते हुए देखा है.