बिहार

bihar

ETV Bharat / state

जमुई: हार्डकोर नक्सली थानू यादव गिरफ्तार, कई सालों से था फरार

मामले कि पुष्टी करते हुए चकाई थानाध्यक्ष राजीव तिवारी ने बताया कि गिरफ्तार नक्सली 64/ 14 कांड संख्या का फरार अभियुक्त है. इसकी गिरफ्तारी चकाई थाना क्षेत्र के बटपार गांव से गुप्त सूचना के आधार पर हुई है.

चकाई थाना क्षेत्र से हार्डकोर नक्सली गिरफ्तार

By

Published : Sep 9, 2019, 6:25 AM IST

जमुई: जिला पुलिस के एक बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने हार्डकोर नक्सली थानू यादव गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार नक्सली कई मामलों में वांछित था. बताया जाता है कि बिहार पुलिस के आलावे झारखंड पुलिस को भी इसकी काफी सरगर्मी से तलाश थी.

चकाई थाना ,जमुई

विगत सप्ताह पूर्व जेसीबी से घरों को किया ध्वस्त
इस बाबत मामले की पुष्टी करते हुए चकाई थानाध्यक्ष राजीव तिवारी ने बताया कि गिरफ्तार नक्सली 64/ 14 कांड संख्या का फरार अभियुक्त है. इसकी गिरफ्तारी चकाई थाना क्षेत्र के बट पार गांव से गुप्त सूचना के आधार पर हुई है.

नक्सली नेता बसीर सिद्धू कोड़ा का सहयोगी था
गिरफ्तार नक्सली बिहार पुलिस के अलावे झारखंड पुलिस के रडार पर भी था. यह नक्सली नेता बसीर सिद्धू कोड़ा का सहयोगी था. पुलिस ने बताया कि विगत सप्ताह पूर्व इसने जिले के सरवन पंचायत में जेसीबी से लोगों के घरों को ध्वस्त कर दिया था. पुलिस को लंबे समय से इसकी तलाश थी.

पुलिस कर रही पूछताछ
फिलहाल पुलिस पकड़े गये नक्सली से पूछताछ कर रही है. जिस इलाके से गिरफ्तारी हुई है वो इलाका नक्सल प्रभावित है. पुलिस का कहना है कि गिरफ्तार नक्सली किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने के मकसद के फिराक में थे. छापेमारी टीम में अवर निरीक्षक रंजीत रंजन ,संजीत कुमार कई अन्य बल के जवान मौजूद थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details