बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Jamui News: जमुई में 11वीं की छात्रा लापता, कस्तूरबा आवासीय विद्यालय में करती थी पढ़ाई

जमुई कस्तूरबा आवासीय विद्यालय की 11 वीं की छात्रा लापता (girl student Missing from Kasturba Gandhi School ) हो गई. छात्रावास की वार्डन ने थाने में इसकी लिखित सूचना दी है. वहीं परिजनों ने स्कूल प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप लगाया है. पढ़ें पूरी खबर..

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Mar 26, 2023, 6:27 PM IST

जमुई:बिहार के जमुई से 11वीं की एक छात्रा लापता (girl student Missing ) हो गई. खैरा थाना क्षेत्र के कस्तूरबा आवासीय विद्यालय से ग्यारहवीं की स्टूडेंट लापता हुई है. छात्रा शनिवार की शाम से लापता है. छात्रा जिले के सोनो की रहने वाली है. छात्रा के लापता होने की सूचना विद्यालय के वार्डन ने खैरा थाना में लिखित रूप से दी. जानकारी के अनुसार शनिवार को विद्यालय जाने के नाम पर छात्रावास से छात्रा निकली थी. इसके बाद छात्रा वापस लौट कर छात्रावास नहीं आई.

ये भी पढ़ेंःसिस्टर मारिया की मदद से युवती पहुंची घर, 7 वर्ष पहले हुई थी लापता

वार्डन ने लिखित रूप से थाने को सूचना थीःइस मामले में छात्रावास की वार्डन सोनी कुमारी ने खैरा थाना में लिखित आवेदन देकर छात्रा की बरामदगी की गुहार लगाई है.बताया जाता है कि लापता छात्रा ने शनिवार को अपने परिजन के पास एक फोन किया और कहा कि वह जमुई में है. इसके बाद से छात्रा की कोई जानकारी नहीं है. वहीं प्रभारी प्रधानाध्यापक दिलीप कुमार ने बताया कि छात्रा के गायब होने की सूचना मिली है.

छात्रा ने परिजनों को किसी लड़की के साथ होने की दी थी जानकारीः दिलीप कुमार ने बताया कि इसकी जानकारी खैरा थाना पुलिस को लिखित आवेदन देकर दी गई है. शनिवार का दिन होने के कारण सभी लोग अपने कामों में लगे थे. शाम 7:30 बजे वार्डन सोनी कुमारी ने बताया कि ग्यारहवी कक्षा की लड़की लापता है. लापता होने की सूचना मिलते ही अपने स्तर से छात्रा की खोजबीन की और परिजनों से भी संपर्क किया पर कुछ पता नहीं चला. शनिवार दोपहर 2:15 पर छात्रा ने फोन कर जानकारी दी कि हम नीतीश नाम के लड़के के साथ है और जमुई में हैं. उसके बाद मोबाइल स्विच ऑफ हो गया.

स्कूल प्रबंधन पर लापरवाही का आरोपःवहीं छात्रा के पिता ने विद्यालय प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कहा कि मेरी बेटी का अपहरण हुआ है या फिर कोई भगा कर ले गया है. कुछ पता नहीं चल पा रहा है. उन्होंने पुलिस प्रशासन से मांग की है कि मेरी बेटी को सकुशल बरामद किया जाए. इस मामले में खैरा थाना अध्यक्ष सिद्धेश्वर पासवान ने बताया कि छात्रावास के वार्डन द्वारा छात्रा की गुमशुदगी का आवेदन दिया गया है, पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.

"छात्रावास के वार्डन द्वारा छात्रा की गुमशुदगी का आवेदन दिया गया है, पुलिस मामले की छानबीन कर रही है"- सिद्धेश्वर पासवान, थानाध्यक्ष खैरा



ABOUT THE AUTHOR

...view details