बिहार

bihar

ETV Bharat / state

जमुई में फ्री चिकित्सा शिविर का आयोजन, 80 लोगों ने कराई जांच

जमुई में फ्री चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया. शिविर में 80 मरीजों के ब्लड प्रेशर, और अन्य बीमारियों की जांच कर मुफ्त चिकित्सा सेवा का लाभ दिया गया. मुफ्त में दवाइयां भी दी गई.

मुफ्त चिकित्सा शिविर
मुफ्त चिकित्सा शिविर

By

Published : Jan 6, 2021, 6:28 PM IST

Updated : Jan 6, 2021, 8:00 PM IST

जमुई:यूको बैंक चकाई परिसर में बैंक के 78वें स्थापना दिवस के मौके पर अशोका हॉस्पिटल की ओर से मुफ्त चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया. इसमें 80 लोगों ने मुफ्त स्वास्थ्य जांच और इलाज का लाभ उठाया. इसी कड़ी में यूको बैंक के स्थापना दिवस पर बुधवार को मुफ्त चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया.

मुफ्त चिकित्सा शिविर का आयोजन
शिविर में 80 मरीजों के ब्लड प्रेशर, शुगर, यूरिन टेस्ट और अन्य बीमारियों की जांच कर मुफ्त चिकित्सा सेवा का लाभ लोगों को दिया गया. मुफ्त में दवाइयां भी दी गई. शिविर में आए लोगों को बीमारी और आपातकालीन स्थिति से बचाव के टिप्स दिए गए. उन्होंने मरीजों को संयम के साथ ऐहतियात बरतते हुए प्राथमिक उपचार और घरेलू नुस्खे के विषय में विस्तारपूर्वक बताया. इस आयोजन से शिविर में आने वाले मरीज काफी खुश दिखे.

'मानव सेवा ही सबसे बड़ा धर्म है. जब भी मौका मिलता है, इस तरह के शिविर के माध्यम से लोगों की सेवा करती हूं. जिससे अब तक सैकड़ो लोग लाभान्वित हो चुके हैं'. डॉ. पूजा रॉय- डेंटल, अशोका हॉस्पिटल

शिविर में मौजूद लोग स्वास्थ्य शिविर के आयोजन के लिए शाखा प्रबंधक और डॉक्टरों को धन्यवाद दे रहे थे. शिविर में अशोका हॉस्पिटल के डॉ. राजीव रंजन, ओटी इंचार्ज अजय कुमार और मैनेजर गुलशन कुमार सहित बैंक कर्मी शुभम कुमार शामिल रहे.

Last Updated : Jan 6, 2021, 8:00 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details