जमुईः बिहार विधानसभा चुनाव में कुछ दिन बचे हुए हैं. इसके साथ ही आरोप प्रत्यारोप का दौर शुरू हो गया है. इसी कड़ी में पूर्व मंत्री नरेंद्र सिंह ने बिहार सरकार पर बड़ा हमला बोला है. उन्होंने कहा कि सात निश्चय योजना में करोड़ों का घोटाला हुआ है. नल, जल, नाली और शौचालय जमीनी स्तर पर नहीं सिर्फ फाइलों में बने हैं. नरेंद्र सिंह ने कहा कि इसे लेकर मुख्यमंत्री से लेकर सभी अधिकारी और मंत्रियों पर सीबीआई जांच होनी चाहिए.
'वोट बटोरने में लगी है सरकार'
पूर्व मंत्री नरेंद्र सिंह ने कहा कि लोगों को दिग्भ्रमित करने की साजिश हो रही है. हिन्दू-मुस्लमान , पाकिस्तान-हिंदुस्तान तो कभी चीन का झगड़ा दिखाकर लोगों से सहानुभूति बटोरने की कोशिश कर रही है. बेरोजगारी, किसानों और प्रवासी मजदूरों से सरकार को कोई मतलब नहीं है. सरकार को लॉ एंड ऑर्डर की चिंता नहीं है वे बस इन बातों से वोट बटोरने की कोशिश कर रहे हैं.
सात निश्चय योजना फेल साबित हो चुकी है. नीतीश कुमार अब फिर से सात संकल्प की बात करके जनता को भ्रमित कर रहे हैं. सरकार को आम जनता की पीड़ा से मतलब नहीं है. -नरेंद्र सिंह, पूर्व मंत्री