जमुईःबिहार के जमुई में बड़ा हादसा हुआ है. जमुई-मुंगेर मुख्य मार्ग के मोहनपुर पुल के पास एक कार दुर्घटनाग्रस्त (Car Accident) हो गई जिसमें पांच लोग घायल हो गए हैं. सभी घायलों को इलाज के लिए आनन-फानन में स्थानीय लोगों ने सदर अस्पताल (Sadar Hospital) में भर्ती कराया, जहां से हालत गंभीर देखते हुए बेहतर इलाज के लिए डॉक्टरों ने चार घायलों को पीएमसीएच PMCH) रेफर कर दिया है.
इसे भी पढ़ें-झारखंड: तालाब में डूबने से 7 बच्चियों की मौत, करमा विसर्जन के दौरान हुआ हादसा
दुर्घटना के बारे में दुर्घटना में घायल युवक मिहिर कुमार ने बताया कि मुंगेर जिले के चंडी स्थान निवासी रविकांत प्रसाद, दीपक कुमार, नीरज कुमार, पंकज कुमार के साथ वे एक कार में सवार होकर बाबाधाम देवघर पूजा करने गए थे. शनिवार को वे अपने घर लौट रहे थे.
जब वे जमुई-मुंगेर मुख्य मार्ग के मोहनपुर के पास सुबह करीब 6 बजे पहुंचे तो सामने से आ रहे एक ट्रक ने उन्हें निकलने की जगह नहीं दी. इसके बाद कार चालक ने अपना नियंत्रण खो दिया और कार सड़क किनारे गड्ढे में जा गिरी. इस दुर्घटना में कार सवार पांचों लोग घायल हो गए हैं. फिलहाल एक घायल सदर अस्पताल में भर्ती है, जबकि अन्य घायलों का पीएमसीएच पटना में इलाज चल रहा है.
इसे भी पढ़ें- 5 लोग वैशाली से जा रहे थे दार्जलिंग, 30 फीट नीचे गिरी कार