बिहार

bihar

ETV Bharat / state

जमुई: झाझा थाना रोड में चलाया गया अतिक्रमण हटाओ अभियान, दुकानदारों को दी गई कड़ी चेतावनी

झाझा थाना रोड में फुटपाथी दुकानदारों को दुकानें हटाने का निर्देश दिया गया. दुकानदारों को रेलवे चांदवारी मैदान में दुकान लगाने को कहा गया है. साथ ही चेतावनी दी गई कि अगर निर्देशों का पालन नहीं किया गया और कोई भी दुकानदार झाझा थाना रोड़ में दुकान लगाते हुए पाए जाते हैं तो उस पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

Encroachment removal campaign run in Jhajha police station road of Jamui
Encroachment removal campaign run in Jhajha police station road of Jamui

By

Published : May 2, 2021, 5:17 PM IST

जमुई(झाझा):कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए जिला प्रशासन लगातार प्रयासरत है. प्रशासन की ओर से शहर में भीड़ नहीं लगे, इसके लिए फुटपाथी दुकानदारों को सड़क किनारे से हटाकर रेलवे चांदवारी मैदान में दुकान लगाने का निर्देश दिया गया. लेकिन दुकानदारों ने इसका पालन नहीं किया, जिस वजह से प्रशासनने फिर कार्रवाई की.

ये भी पढ़ें-कोविड मरीजों के लिए महावीर मंदिर ने खोले द्वार, ऐसे मिलेगा मुफ्त ऑक्‍सीजन सहित कई सुविधाएं

बताया जा रहा है कि 28 अप्रैल को ही स्थानीय पदाधिकारी ने झाझा थाना रोडमें फुटपाथी दुकानदारों को अतिक्रमण हटाने का निर्देश दिया. दुकानदारों को खाली मैदान में दुकान लगाने का निर्देश दिया गया. पहले दिन दुकानदारों ने तो निर्देश का पालन किया, लेकिन अगले दिन फिर से पहले के स्थानों पर दुकानें जमा ली. इस पर झाझा बीडीओ दीपेश कुमार, ईओ रामाशीष शरण तिवारी और एसएचओ श्रीकांत कुमार ने दलबल के साथ सभी दुकानों को फिर से हटवाते हुए दुकानदारों को तय स्थल पर दुकान लगाने का निर्देश दिया.

जुर्माना वसूलते हुए कार्रवाई की चेतावनी
इस मौके पर ईओ रामाशीष शरण तिवारी ने बताया कि जमुई एसडीएम प्रतिभा रानी का आदेश है कि कोरोना के बढ़ते प्रभाव को लेकर बाजारों में भीड़-भाड़ नहीं लगाया जाए. इसलिए दुकानों को हटवाया गया है. इस बार दुकानदारों को अंतिम चेतावनी दी गई है. अगर फिर से कोई दुकानदार थाना रोड में अपनी दुकान सड़क किनारे लगाते हुए पाए जाते हैं तो उससे 5 हजार रुपये जुर्माना वसूला जाएगा. साथ ही कानूनी कार्रवाई भी की जाएगी.

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details