जमुईः बिहार विधानसभा चुनाव में कुछ दिन ही शेष रह गए हैं. इसके साथ ही सभी राजनीतिक दलों के स्टार प्रचारक बिहार पहुंच रहे हैं. इसी क्रम में बीजेपी के स्टार प्रचारक योगी आदित्यनाथ बुधवार को चुनावी सभा को संबोधित करने जमुई पहुंचे. जमुई विधानसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी श्रेयसी सिंह ने पांव छूकर योगी आदित्यनाथ का आशीर्वाद लिया.
जमुई विधानसभा क्षेत्र से बीजेपी प्रत्याशी श्रेयसी सिंह लगे जय श्री राम के नारे
यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ के जमुई श्री कृष्ण सिंह मेमोरियल स्टेडियम मैदान में पहुंचते ही कार्यकर्ताओं ने जमकर जय श्री राम के नारे लगाए. साथ ही 'राजतिलक की करो तैयारी आ रहे हैं भगवाधारी' के भी नारे लगे. जमुई में योगी आदित्यनाथ ने चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी ने गरीबों को मुफ्त में अनाज देने की पहल शुरू हुई. उन्होंने कहा कि बिहार सीता मैया का मायके है. इसलिए बिहार का कोई भी व्यक्ति यूपी पहुंचता है तो उसे कोई भी दिक्कत न हो इसका पूरा ख्याल रखा जाता है.
जमुई में योगी आदित्यनाथ की चुनावी सभा श्रेयसी को मिल रहा बड़े नेताओं का आशीर्वाद
जमुई विधानसभा क्षेत्र से बीजेपी प्रत्याशी श्रेयसी सिंह को लगातार पार्टी के बड़े नेताओं का आशीर्वाद मिल रहा है. इससे पहले बिहार बीजेपी के प्रभारी भूपेंद्र यादव और डिप्टी सीएम सुशील मोदी भी श्रेयसी सिंह के पक्ष में वोट करने के लिए जनसभा को संबोधित कर चुके हैं. योगी की सभा में मंच पर यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ, जमुई से बीजेपी प्रत्याशी श्रेयसी सिंह, उनकी मां बांका सांसद पुतूल देवी और सांसद गोपाल नारायण सिंह मौजूद थे.
तीन चरण में बिहार चुनाव 2020
बता दें कि बिहार में तीन चरण में चुनाव होने वाले हैं. बिहार विधानसभा चुनाव 2020 के पहले चरण का मतदान 28 अक्टूबर को 16 जिलों में 71 सीटों पर होगा. दूसरे चरण का मतदान 3 नवंबर को 17 जिलों में 94 सीटों पर होगा वहीं, तीसरे चरण का मतदान 7 नवंबर को 15 जिलों में 78 सीटों पर होगा.