बिहार

bihar

ETV Bharat / state

नक्सलियों का मददगार आयुर्वेद चिकित्सक गिरफ्तार, 2 बड़े पुल उड़ाने की थी योजना

जमुई में नक्सलियों के लिए काम कर रहे आयुर्वेद चिकित्सक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. बताया जाता है कि दो बड़े पुलों को उड़ाने के लिए चिकित्सक को विस्फोटक एकत्रित करने की जिम्मेदारी दी गई थी. पढ़ें पूरी खबर...

आयुर्वेदिक डॉक्टर गिरफ्तार
आयुर्वेदिक डॉक्टर गिरफ्तार

By

Published : Dec 19, 2021, 2:58 PM IST

जमुईः बिहार के जमुई जिले में पुलिस को एक बड़ी उपलब्धि हासिल हुई है. नक्सलियों की मदद करने के आरोपी आयुर्वेद चिकित्सक शोभाकांत पांडेय को तीन मोबाइल फोन के साथ पुलिस ने गिरफ्तार कर (Ayurvedic Doctor Arrested In Jamui) लिया है. जिले के एसपी प्रमोद कुमार मंडल ने इसकी जानकारी दी है.

इसे भी पढ़ें- मांझी ने पहले ब्राह्मणों को दी गाली.. सफाई के बाद मांगी माफी... फिर देवी-देवताओं को दी गाली

एसपी ने बताया कि ये नक्सली दो बड़े पुलों को विस्फोटक लगाकर उड़ाने की फिराक में था. इस कार्य में आयुर्वेद चिकित्सक को विस्फोटक एकत्र करने की जिम्मेदारी सौंपी गई थी. जिसके बाद जिले की पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर उसे गिरफ्तार कर लिया. चिकित्सक के पास से तीन मोबाइल फोन बरामद किया गया है. बताया जाता है कि गिरफ्तार डॉक्टर (Doctor working for Naxalites arrested) कुख्यात नक्सली प्रवेश दा के संपर्क में था.

जमुई एसपी ने बताया दरअसल सूचना मिली की नक्सली संगठन द्वारा जिले के सोनो थाना क्षेत्र के दो बड़े पुलों को विस्फोटक लगाकर उड़ाने की योजना बनाई जा रही है. इसके लिए नक्सलियों ने चकाई के आयुर्वेद चिकित्सक शोभाकांत पांडेय को विस्फोटक एकत्रित करने की जिम्मेदारी सौंपी है.

इसे भी पढ़ें-उत्तर बिहार का डॉन पप्पू देव की पुलिस कस्टडी में मौत, मुठभेड़ के बाद हुआ था गिरफ्तार

जानकारी के अनुसार चकाई थानाध्यक्ष के द्वारा आयुर्वेद चिकित्सक शोभाकांत पांडेय को गुप्त सूचना के आधार पर संदिग्ध परिस्थितियों में गिरफ्तार कर लिया गया. पुलिस की पूछताछ में उसने बताया कि हाल ही में उसने हजारीबाग में पैसा ट्रांसफर कराया है. इसकी पुष्टि झाझा सीएसपी के रिकॉर्ड से भी हुई है.

मिली जानकारी के मुताबिक आरोपी डॉक्टर नक्सलियों का इलाज करने के साथ-साथ लेवी का पैसा जमाकर नक्सलियों को चिह्नित स्थानों पर पहुंचाने का भी काम करता था. लेकिन अब वह हवालात की हवा खा रहा है.

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details