जमुईः बिहार के जमुई जिले में पुलिस को एक बड़ी उपलब्धि हासिल हुई है. नक्सलियों की मदद करने के आरोपी आयुर्वेद चिकित्सक शोभाकांत पांडेय को तीन मोबाइल फोन के साथ पुलिस ने गिरफ्तार कर (Ayurvedic Doctor Arrested In Jamui) लिया है. जिले के एसपी प्रमोद कुमार मंडल ने इसकी जानकारी दी है.
इसे भी पढ़ें- मांझी ने पहले ब्राह्मणों को दी गाली.. सफाई के बाद मांगी माफी... फिर देवी-देवताओं को दी गाली
एसपी ने बताया कि ये नक्सली दो बड़े पुलों को विस्फोटक लगाकर उड़ाने की फिराक में था. इस कार्य में आयुर्वेद चिकित्सक को विस्फोटक एकत्र करने की जिम्मेदारी सौंपी गई थी. जिसके बाद जिले की पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर उसे गिरफ्तार कर लिया. चिकित्सक के पास से तीन मोबाइल फोन बरामद किया गया है. बताया जाता है कि गिरफ्तार डॉक्टर (Doctor working for Naxalites arrested) कुख्यात नक्सली प्रवेश दा के संपर्क में था.
जमुई एसपी ने बताया दरअसल सूचना मिली की नक्सली संगठन द्वारा जिले के सोनो थाना क्षेत्र के दो बड़े पुलों को विस्फोटक लगाकर उड़ाने की योजना बनाई जा रही है. इसके लिए नक्सलियों ने चकाई के आयुर्वेद चिकित्सक शोभाकांत पांडेय को विस्फोटक एकत्रित करने की जिम्मेदारी सौंपी है.